IND vs AUS: टीम इंडिया के लिए अश्विन बने संकटमोचन, टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के 15 खिलाड़ियों को आउट कर बनाया खास रिकॉर्ड ∼
R Ashwin Record: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा और अंतिम मैच गुजरात के अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले की पहली पारी में भारतीय स्टार स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin) ने छह विकेट अपने नाम किए थे। वहीं उन्होंने अब दूसरी पारी में एक विकेट लेकर एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इस सीरीज में सबसे सफल गेंदबाजों में से एक अश्विन ने श्रंखला के तमाम चारों मैचों में अपना जलवा दिखाया है।
अश्विन ने रचा इतिहास
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच मौजूदा टेस्ट श्रंखला में आर अश्विन (R Ashwin) अब तक 25 विकेट ले चुके हैं। इस श्रंखला में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में भी अश्विन ही सबसे आगे हैं। वहीं उन्होंने इस मैच में एक अनोखा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर इतिहास रच दिया है। दरअसल अश्विन ने इस सीरीज में शामिल हुए सभी 15 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को आउट कर नया कीर्तिमान स्थापिक कर दिया है।
अब इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का ऐसा कोई खिलाड़ी नहीं बचा है, जिसको अश्विन ने आउट नहीं किया। बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में भी आर अश्विन (R Ashwin) ने भारतीय दिग्गज गेंदबाज अनिल कुंबले को भी पीछे छोड़ दिया है। वह अब इन दोनों देशों के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन चुके हैं।
32 पारियों में लिए हैं 5 विकेट
आर अश्विन (R Ashwin) ने अपने टेस्ट करियर में 32 बार एक पारी में पांच विकेट अपने नाम किए हैं। वह सबसे ज्यादा बार एक पारी में पांच विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। इस मामले में उनसे आगे अब केवल दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले हैं, जिन्होंने कुल 35 बार यह कारनामा किया है। अश्विन ने भारत की जमीन पर 26वीं बार एक पारी में कुल 5 विकेट झटके हैं।
इसके साथ ही वह टीम इंडिया में सबसे ज्यादा बार किसी एक पारी में पांच विकेट लेने वाले खिलाड़ी भी बन गए। इस मामले में भी अब अश्विन ने अनिल कुंबले को पीछे थोड़ दिया है। अनिल कुंबले ने भारतीय जमीन पर कुल 25 बार एक पारी में पांच विकेट झटके थे।
इसे भी पढ़ें:- IND vs AUS: अहमदाबाद टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों ने दोहराया इतिहास, 30 साल बाद फिर क्रिकेट जगत में रचा कीर्तिमान