R Ashwin: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट और आईपीएल से संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया था। लेकिन क्रिकेट के मैदान से उनकी दूरी ज़्यादा लंबी नहीं रहने वाली। खबर है कि अश्विन (R Ashwin) अब भारत छोड़कर विदेशी लीग में अपनी नई पारी शुरू करने जा रहे हैं। आइये आपको बताते हैं कि ये दिग्गज ऑफ़ स्पिनर कहा धमाल मचाने वाला है।
इस लीग में दिखेगा जलवा
अश्विन (R Ashwin) ने साफ कर दिया है कि वे यूएई की टी20 लीग ‘इंटरनेशनल लीग टी20’ खेलने में रुचि रखते हैं। इस लीग का अगला सीजन 2 दिसंबर से 4 जनवरी तक खेला जाएगा। जानकारी के मुताबिक आयोजक उनसे बातचीत कर रहे हैं और अगर सबकुछ तय हुआ तो उनका नाम इस बार के ऑक्शन लिस्ट में शामिल होगा। रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 10 सितंबर तय की गई है, जबकि नीलामी 30 सितंबर को दुबई में होगी।
अश्विन खुद भी इस संभावना को लेकर उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, “हां, मेरी आयोजकों से बातचीत चल रही है। अगर मैं रजिस्टर करता हूं, तो उम्मीद है कोई टीम मुझे खरीदेगी।”
इसके अलावा अश्विन अमेरिका की मेजर लीग क्रिकेट (MLC) और इंग्लैंड की द हंड्रेड (The Hundred) में भी उतर सकते हैं। चर्चा है कि वे इन लीगों में प्लेयर से अधिक कोच की भूमिका निभाने की तैयारी कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के लिए झटका, शुभमन गिल का Yo-Yo टेस्ट नाकाम, जानें आगे क्या होगा
सबसे सीनियर खिलाड़ी?
अगर अश्विन (R Ashwin) को नीलामी में खरीदा जाता है, तो वे अब तक इस लीग में खेलने वाले सबसे बड़े भारतीय खिलाड़ी होंगे। इससे पहले रोबिन उथप्पा और यूसुफ पठान जैसी हस्तियों को चुना गया था, लेकिन वे मैदान पर नहीं उतर पाए। वहीं, अंबाती रायडू इस लीग में खेलने वाले इकलौते भारतीय हैं।
IPL और इंटरनेशनल सफर
38 वर्षीय अश्विन (R Ashwin) ने अपने करियर में 282 इंटरनेशनल मैच खेले और टीम इंडिया को कई बार जीत दिलाई। आईपीएल में वे साल 2009 से लगातार खेलते रहे और चेन्नई सुपर किंग्स, पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, राजस्थान रॉयल्स और राइजिंग पुणे सुपरजायंट जैसी फ्रेंचाइजियों का हिस्सा रहे। कुल मिलाकर उन्होंने 221 आईपीएल मैच खेले हैं।