R Ashwin: क्रिकेट जगत के अनुभवी स्पिनर रविचन्द्रन अश्विन (R Ashwin) ने हाल ही में अपने आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अब वापसी का मन बना लिया है। आपको बता दें, अश्विन अब जल्द ही एक टूर्नामेंट में खेलते नजर आने वाले है। तो आइए जानते है आखिर किस दिन से क्रिकेट के मैदान में वापसी करेंगे आर अश्विन…..
इस टूर्नामंट में नजर आएंगे R Ashwin
क्रिकेट जगत के अनुभवी स्पिनर रविचन्द्रन अश्विन (R Ashwin) ने हाल ही में अपने आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अब UAE की इंटरनेशनल लीग T20 (ILT20) के आगामी सत्र की नीलामी (ऑक्शन) में अपना नाम दर्ज करा दिया है।
नीलामी प्रक्रिया में नाम दर्ज कराने की अंतिम तिथि 10 सितंबर 2025 निर्धारित की गई है। यदि सफल नामांकन होता है, तो नीलामी 30 सितंबर 2025 को दुबई में आयोजित की जाएगी।
🚨 ASHWIN TO ILT20 🚨
– Ashwin will be part of the ILT20 Auction for the upcoming season, A historic move. [Cricbuzz] pic.twitter.com/c9kS9t5XgS
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 31, 2025
यह भी पढ़ें:6,6,6,64,4,4,4,4…. रणजी में शुभमन गिल का आया तूफान, 268 रन ठोककर बनाया विरोधी का कबाड़ा
Ashwin ने की पुष्टी
“मैंने अपना नाम इंटरनेशनल लीग T20 (ILT20) की नीलामी के लिए भेज दिया है। उम्मीद है, कोई खरीदार मिलेगा। मेरे लिए क्रिकेट अब भी सबसे बड़ा आनंद है, और मैं इसके अंतिम चरण को बिना किसी पछतावे के पूरी तरह से जीना चाहता हूँ।”
यह कदम खास इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि आईपीएल और बीसीसीआई की नियमावली के अनुसार किसी भी भारतीय खिलाड़ी को विदेशी फ्रैंचाइज़ी लीगों में भाग लेने की सुविधा तभी मिलती है जब वह पूरी तरह से संन्यास ले चुका हो, जैसा कि अश्विन ने किया है।
छह फ्रैंचाइज़ी लेंगी हिस्सा
इंटरनेशनल लीग T20 (ILT20) की यह चौथी सीज़न होगी (UAE आधारित छह फ्रैंचाइज़ी MI Emirates, Gulf Giants, Abu Dhabi Knight Riders, Sharjah Warriorz, Dubai Capitals और Desert Vipers शामिल) और यदि अश्विन (R Ashwin) इस ऑक्शन में चुने जाते हैं, तो वे इस लीग में खेल रहे सबसे बड़े भारतीय नाम बन जाएंगे।
अन्य विदेशी लीग में ले सकते है हिस्सा
इसके अलावा, अश्विन (R Ashwin) कई अन्य विदेशी टी20 लीगों जैसे SA20 (दक्षिण अफ्रीका), BBL (ऑस्ट्रेलिया), The Hundred (इंग्लैंड), MLC (यूएस), CPL (कैरिबियन) में भी संभावित रूप से शामिल हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें: W,W,W,W,W…’, 7 बल्लेबाज शून्य पर आउट, सिर्फ 22 रन की सिमटी पूरी टीम, वर्ल्ड क्रिकेट में हुई थू-थू