WTC Final: इंदौर में मिली हार तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना भारतीय टीम के लिए हो जाएगा कठिन∼
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही ये चार मैचों की टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) के नजरिए से काफी महत्वपूर्ण सीरीज है । ये सीरीज के रिजल्ट से फाइनल में खेलने वाली दोनो टीम तय हो जाएगी। इस सीरीज के पहले दोनो मैचों को अपने नाम करके भारतीय टीम सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली थी । इस समय सीरीज का तीसरा मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां भारतीय टीम की प्रस्थिति अच्छी नहीं है जिसके कारण वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत का पहुंचना खतरे में आ गया है ।
विराट की कप्तानी में 2022 में मिली थी फाइनल में हार
भारतीय क्रिकेट टीम इससे पहले वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के सर्किल में भी फाइनल तक का सफर तय की थी जहां उन्हें केन विलियमसन की अगुवाई वाली न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था । भारतीय टीम फिर एक बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में खेलते हुए नजर आ सकती है और इस बार भारतीय टीम इस टूर्नामेंट को अपने नाम करने की पूरा प्रयास करेगी लेकिन फाइनल में खेलने से पहले भारतीय टीम के लिए एक मुसीबत खड़ी हो गई है जिसके कारण फाइनल से बाहर हो सकती है भारतीय टीम।
हार के कगार पर है टीम इंडिया
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम एक करारी हार के कगार पर पहुंच चुकी है जिससे आगे दिनों में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए उन्हें करारा झटका लग सकता है । भारतीय टीम इस समय अपनी दूसरी पारी की बल्लेबाजी कर रही और केवल 160 रन बनाकर ही अपने 9 विकेट गवा चुकी है और इस समय भारतीय टीम के पास केवल 72 रनों की बढ़त है जो ऑस्ट्रेलिया की टीम काफी आसानी से पीछा कर सकती है ।
इंदौर में हार के बाद कुछ ऐसे होंगे परिस्थिति
अगर भारतीय टीम इंदौर में चल रहा टेस्ट मैच हार जाती है तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में बड़ा फेरबदल देखने को मिल सकता है । ऑस्ट्रेलिया जीत के साथ नंबर वन पर चली जायेगी वही भारतीय टीम दूसरे पायदान पर आ जायेगी जिसके बाद भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए किसी भी हाल में जीतना पड़ेगा अहमदाबाद में होना वाला चौथा टेस्ट मैच । वहीं ऑस्ट्रेलिया अगर चौथा मैच भी जीत जाती है तो फिर भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका और श्रीलंका की हार की प्रार्थना करनी पड़ सकती है ।