Posted inक्रिकेट

कभी ऐशो आराम की जिंदगी जीने वाली यह बहनें आज भीख मांग कर कर रही हैं गुजारा!!

कभी ऐशो आराम की जिंदगी जीने वाली यह बहनें आज भीख मांग कर कर रही हैं गुजारा!!

जिंदगी कभी आपको किस मोड़ पर लाकर खड़ा कर दे आप अनुमान भी नहीं लगा सकते। यही हुआ गोमती नगर लखनऊ में रहने वाली इन दो बहनों के साथ। राधा और मांडवी दो बहने हैं इन्होंने गरीबी का नाम कभी सुना ही नहीं था। दोनों बहनों ने एक संपन्न और सुखी परिवार में जन्म लिया था । परंतु उनकी किस्मत देखिए आज यह दोनों भीख मांग कर अपना गुजारा कर रही है।

इन बहनों के पिता थे बलरामपुर अस्पताल में मेडिकल ऑफिसर

इन बहनों के पिता डॉक्टर  एम एम माथुर बलरामपुर अस्पताल में मेडिकल ऑफिसर थे। इन दोनों का एक आलीशान घर शहर के पॉश इलाके गोमती नगर के विजय खंड में स्थित था।  इनके घर में सारी सुख सुविधाएं थी। फिर इनकी जिंदगी ने एक  ऐसा  मोड़ लिया जिसने के इनकी जिंदगी बदल कर रख दी।

एक हादसे ने बदल दी परिवार की जिंदगी

एक हादसे से बहन बहनों ने अपने माता-पिता दोनों को ही खो दिया। उसके बाद उनकी मानसिक स्थिति ऐसी बिगड़ी कि फिर कभी सही ना हो सकी । दोनों बहनों की शादी भी नहीं हो सकी। दोनों बहने ग्रेजुएट है और उनकी उम्र करीब 60 से 65 साल की है। इस हादसे के बाद बड़े भाई ने स्थिति को संभालने की कोशिश की। उसने नौकरी ढूंढने की कोशिश की परंतु कोई नौकरी नहीं मिली ।इससे वह विवश होकर भीख मांगने की कगार पर आ गया। पिछले ही साल इनके भाई की भी मृत्यु हो गई है।

अब इन दोनों का कोई सहारा नहीं बचा है । रिश्तेदार भी इनकी कोई खबर नहीं लेते हैं । पड़ोसी बताते हैं कि बड़े भाई की मृत्यु के बाद इनका कोई सहारा नहीं था । मृत शरीर भी 2 दिन तक ऐसे ही पड़ा रहा।  तब पड़ोसियों ने मिलकर किसी तरह उसका अंतिम संस्कार किया । उनका आलीशान  घर भी अब खंडहर में तब्दील हो चुका है। जो कि उनकी कहानी बयां करता है।

Exit mobile version