Posted inक्रिकेट

पटका बल्ला फिर मैदान में लगाई दौड़, तो हिल्ली धरती, 140 किलो के वजनी खिलाड़ी ने शतक ठोक इस तरह मनाया जश्न, वायरल हुआ VIDEO

Rahkeem Cornwall Celebrated This Century By Scoring A Century In Just So Many Balls, Video Went Viral

Rahkeem Cornwall: दुनियां  के सबसे वजनदार क्रिकेटर रहकीम कॉर्नवाल (Rahkeem Cornwall) ने कैरेबियन प्रीमियर लीग 2023 (CPL 2023) में अपनी टीम बारबाडोस रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए सेंट किट्स के खिलाफ एक मुकाबलें में धमाकेदार अंदाज में शतक जड़ अपने सभी फैंस का दिल जीत लिया है। रहकीम कॉर्नवाल ने अपनी इस शतकीय पारी से अपनी टीम बारबाडोस रॉयल्स को मुकाबलें में आसान जीत दिला दिया। रहकीम कॉर्नवाल ने अपनी इस पारी में चौके कम और छक्के ज्यादा मारे और दौड़ कर सिर्फ 14 रन ही लिए। रहकीम कॉर्नवल ने शतक लगाने के बाद अनोखे अंदाज में जश्न मनाया जिसका वीडियो देखकर लोग खूब हंस रहे है। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।

रहकीम ने खेली धमाकेदार शतकीय पारी

Rahkeem Cornwall

वेस्टइंडीज के हरफनमौला क्रिकेटर रहकीम कॉर्नवाल (Rahkeem Cornwall) ने कैरेबियन प्रीमियर लीग 2023 (CPL 2023) में धमाकेदार अंदाज में शतक लगाकर अपनी टीम को जीता दिया,साथ ही उन्होंने सभी क्रिकेट फैंस का दिल भी जीत लिया। रहकीम कॉर्नवाल 140 किलो वजन के खिलाड़ी है,जो दुनियां के सबसे वजनदार क्रिकेटर है। रहकीम की टीम बारबाडोस रॉयल्स को सेंट किट्स और नेविस पैट्रियट्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर 220 रन बनाकर बारबाडोस रॉयल्स को 221 रनों का टारगेट दिया। बारबाडोस के सलामी बल्लेबाज रहकीम कॉर्नवाल की 48 गेंदों मे खेली गई 102 रनों की पारी की बदौलत यह लक्ष्य बारबाडोस ने आसानी हासिल कर लिया।

यह भी पढ़े,,ENG vs NZ: फिन एलन और ग्लेन फिलिप्स की तूफानी बल्लेबाज़ी के आगे औंधे मुँह गिरी इंग्लैंड, न्यूज़ीलैंड ने तीसरी टी-20 में दर्ज की बड़ी जीत

अनोखे अंदाज में मनाया जश्न,वायरल हुआ वीडियो

कैरेबियन प्रीमियर लीग 2023 (CPL 2023) में शतक लगाने के बाद रहकीम कॉर्नवाल (Rahkeem Cornwall) ने अनोखे अंदाज में जश्न मनाया। रहकीम कॉर्नवाल ने सिंगल लेकर अपना शतक पूरा किया जिसके बाद उन्होंने बैट को फील्ड पर ही छोड़ दिया और हेलमेट निकालकर उन्होंने दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया। उनके इस अनोखे और हास्यपूर्ण स्टाइल को देखकर दर्शकों समेत पिच पर मौजूद खिलाड़ी भी हंसने लगे।  उनके इस अनोखे अंदाज में जश्न मनाने का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर आया वह वायरल होने लगा। जश्न चाहे जैसा भी रहकीम कॉर्नवाल ने मनाया हो लेकिन उनकी पारी वास्तविकता में बहुत शानदार रही। उन्होंने 48 गेंदों पर 102 रनों की पारी में 12 छक्के और 4 चौके लगाए,उनकी इस पारी के बाद क्रिकेट जगत में उनकी खूब तारीफ की जा रही है। वहीं उनकी पारी के साथ-साथ उनके जश्न का वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसए लोग खूब पसंद कर रहे है।

देखें वीडियो

यह भी पढ़े,,एशिया कप 2023 में हार मिलते ही रोहित शर्मा से छिनेगी कप्तीन, वर्ल्ड कप 2023 में ये युवा खिलाड़ी बनेगा अगला कप्तान 

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...

Exit mobile version