Posted inक्रिकेट

अफगानिस्तान खिलाड़ी गुरबाज ने जीता सभी भारतीयों का दिल, अहमदाबाद में रास्ते पर जाकर गरीब लोगों को बांटे पैसे, VIDEO

Rahmanullah-Gurbaz-Distributed-Money-To-Poor-People-On-The-Street-In-Ahmedabad-Video-Goes-Viral.

Rahmanullah Gurbaz : भारत में खेले जा रहे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का सफर समाप्त हो चूका है। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने भारत में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 के दौरान अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है। इस वर्ल्ड कप के दौरान टीम ने शानदार प्रदर्शन करते पूर्व विश्व विजेताओं को पराजित किया। अब शुक्रवार को अहमदाबाद में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मुकाबले के साथ ही अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का सफर समाप्त हो गया है। अहदाबाद में मैच समाप्त होने के बाद अफगानिस्तानी क्रिकेट रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) सड़क पर गरीब लोगों को पैसे बांटते हुए नज़र आएं जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।

Rahmanullah Gurbaz ने लोगों में बांटे पैसे

Rahmanullah Gurbaz

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में 10 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान (AFG vs SA) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच खेला गया। जिसमे दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान 5 विकेट से पराजित कर दिया। इसी मैच के साथ अफगानिस्तान का वर्ल्ड कप 2023 का सफर समाप्त हो गया. मैच समाप्त होने के बाद अफगानिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज़ रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) सड़क पर गरीबों के बीच पैसे बांटते हुए दिखाई दिए. अफगानिस्तानी बल्लेबाज़ का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

देखें वीडियो,

यह भी पढ़े,,नीता अंबानी को पति मुकेश अंबानी ने दिवाली पर गिफ्ट की करोड़ों की कार! कीमत जानकर उड़ जाएंगे आपके होश 

वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान का प्रदर्शन

Afganistan Cricket Team In World Cup 2023

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में अफगानिस्तान टीम (Afganistan Cricket Team) का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा,टीम को पहले दो मुकाबलों में बांग्लादेश और भारत के सामने हार झेलनी पड़ी थी. उसके बाद अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने गत विजेता इंग्लैंड को हराकर सबकों चौका दिया था. फिर न्यूज़ीलैण्ड से हार झलनि पड़ी और फिर टीम ने वापसी करते हुए पाकिस्तान,नीदरलैंड और श्रीलंका जैसी टीमों को मात दिया और अंत तक सेमीफइनल की रेस में बनी रही।

अफगानिस्तान टीम (Afganistan Cricket Team) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भी मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही,ऐसा लग रहा था की टीम कंगारू टीम को बड़े अंतर् से हराएगी लेकिन फिर ग्लेन मैक्सवेल की चमत्कारिक दोहरा शतकीय पारी ने अफगानिस्तान से जीत और सेमीफइनल दोनों का टिकट ले लिया। अंतिम लीग मैच में अफगानिस्तान टीम को दक्षिण अफ्रीका की टीम से भी हार का सामना करना पड़ा। अफगानिस्तान कोई टीम ने विश्व कप 2023 के दौरान 9 मुकाबलों में से ४ में जीत हासिल करते हुए अंकतालिका में 6ठे स्थान पर रही।

यह भी पढ़े,,  अगर बारिश के चलते रद्द हुआ IND vs NZ सेमीफाइनल, तो ये टीम करेगी फाइनल के लिए क्वालिफ़ाई, जानिए ICC का नियम

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...

Exit mobile version