Posted inक्रिकेट

VIDEO: अफगानिस्तान के रहमत शाह ने लिया वर्ल्ड कप 2023 का सबसे शानदार कैच, 5 फिट हवाई छलांग लगाई और किया कमाल, वायरल हुआ वीडियो

Rahmat Shah Took The Most Amazing Catch Of World Cup 2023, Video Went Viral
Rahmat Shah took the most amazing catch of World Cup 2023, video went viral

World Cup 2023; वर्ल्ड कप 2023 का तीसरा मुकाबला अफगानिस्तान और बांग्लादेश (AFG vs BAN) के बीच खेला गया। इस मैच को बांग्लादेश की टीम ने बड़ी ही आसानी से जीत लिया लेकिन मैच के दौरान अफगानी खिलाड़ी रहमत शाह (Rahmat Shah) ने अपनी शानदार फील्डिंग की बदौलत फैंस का दिल जीत लिया। रहमत शाह ने वर्ल्ड कप 2023 का सबसे बेस्ट कैच पकड़ा। जिसका वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। दर्शक रहमत शाह द्वारा लपके गए इस कैच को देखर उनकी खूब तारीफ़ें कर रहे है।

रहमत शाह ने लिया World Cup 2023 का शानदार कैच

Rahmat Shah

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) शुरू होते ही क्रिकेट का रोमांच चरम पर पहुँच गया है। वर्ल्ड कप के तीसरे मुकाबलें में अफगानिस्तान और बांग्लादेश (AFG vs BAN) आमने-सामने थे। इस मैच में अफगानिस्तान के गेंदबाज नवीन उल हक की गेंद पर बांग्लादेशी ऑलराउंडर मेहदी हसन (Mehidy Hasan) हवा में शॉट खेलकर रन बटोरने की फिराक में थे लेकिन अफगानी खिलाड़ी रहमत शाह (Rahmat Shah) ने गेंद को अपने से पार नहीं जाने दिया। रहमत शाह ने छलांग लगाते हुए हैरतअंगेज कैच पकड़ लिया। रहमत के इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस इसे वर्ल्ड कप 2023 का बेस्ट कैच मान रहे है।

देखें वीडियो,

यह भी पढ़े,,रोहित शर्मा का करियर खा जाएगा भारत को गोल्ड जिताने वाला ये खिलाड़ी, वर्ल्ड कप खत्म होते ही करेगा टीम में एंट्री

जानिए मैच का हाल

Afg Vs Ban

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का तीसरा मैच अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला गया। जिसमे अफगानिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए  37.2 ओवर में महज 156 रनों पर ही सिमट गई। अफगानिस्तान की तरफ से रहमानुल्लाह गुरबाज ने सर्वाधिक 47 रन बनाए। वहीं बांगलादेश की तर से मेहदी हसन से 25 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश ने 157 रन के आसान लक्ष्य को 34.4 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

पहले गेंदबाजी में दम दिखाने वाले मेहदी हसन (Mehidy Hasan) ने बल्लेबाजी में भी कमाल दिखाया। उन्होंने 73 गेंदों का सामना करते हुए 57 रनों की पारी खेली, इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके निकले। अफगानिस्तान की तरफ से नवीन उल हक,फ़जलहक फ़ारुक और अज़मतुल्लाह ओमरजाई तीनों को 1-1 विकेट मिले। गेंद और बल्ले दोनों से कमाल दिखाने वाले महदी हसन को  प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

यह भी पढ़े,,“मैं सारे शॉट्स खेल सक..” प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद घमंड में आया पाकिस्तानी खिलाड़ी, खुद को इस दिग्गज से भी बेहतर बताया 

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...

Exit mobile version