Posted inक्रिकेट

इन 2 IPL टीम के मेंटोर बन सकते हैं राहुल द्रविड़, फ्रेंचाइजी को चुकानी पड़ेगी करोड़ों की कीमत

Rahul Dravid Can Become The Mentor Of These 2 Ipl Teams

Rahul Dravid: टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप जिताने के साथ ही हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यक्राल भी खत्म हो गया। उनके स्थान पर अब गौतम गंभीर भारतीय टीम के मुख्य कोच हैं। ख़िताब जीतने के बाद राहुल द्रविड़ ने मीडियाकर्मियों के साथ बातचीत करते हुए कहा था कि अब वे बेरोजगार हैं। ऐसे में अगर किसी के पास काम है, तो उनसे संपर्क कर सकता। राहुल ने भले ही यह बात मजाकिया अंदाज में की थी। मगर उन्हें अपने खेमे में शामिल करने के लिए आईपीएल टीमों होड़ लोग चुकी है। आइये आपको बताते हैं कि राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) अब किन 2 फ्रेंचाइजियों में शामिल हो सकते हैं।

RCB का सूखा करेंगे खत्म

Royal Challengers Bengaluru

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु चाहेगी कि जिस तरह राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने टीम इंडिया का आईसीसी ट्रॉफी जीतने के सूखा खत्म किया, उसी तरह उन्हें भी पहला आईपीएल ख़िताब जिताए। गौरतलब है कि राहुल द्रविड़ का घर बेंगलुरु में है और वे चिन्नास्वामी की पिच से पूरी तरह वाकिफ हैं। इसलिए वे आरसीबी को काफी सफलता दिला सकते हैं। इससे उनकी घर से दूर रहने की चिंता भी खत्म हो जाएगी, जिसके कारण उन्होंने टीम इंडिया के साथ कार्यकाल आगे नहीं बढ़ाया।

यह भी पढ़ें : ससुर की वजह से दादागिरी दिखा रहे हैं शाहीन अफरीदी, कोच के साथ की बदतमीजी, PCB ने लिया कड़ा एक्शन 

KKR को मिल सकता है रिप्लेसमेंट

Kolkata Knight Riders

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कोलकाता नाइट राइडर्स गौतम गंभीर के जाने के बाद राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को बतौर मेंटोर अपने खेमे में शामिल करने के लिए काफी जोर लगा रही है। इसके लिए वे राहुल को बीसीसीआई से अधिक फीस देने के लिए भी तैयार है। ऐसे में संभव है कि राहुल द्रविड़ केकेआर का हाथ थाम ले। वैसे भी आईपीएल महज 2 महीने के लिए होता है, जब उन्हें सफर करना पड़ेगा। इसके अलावा वे बाकि का काम बैकग्रॉउंड में रह कर सकते हैं।

आईपीएल 2025 से पहले होगा मेगा ऑक्शन

Ipl 2024 Auction

आपको बता दें कि आईपीएल के अगले सीजन से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन होना है। बीसीसीआई सूत्रों ने खुलासा किया है कि हर एक फ्रेंचाइजी को एक विदेशी खिलाड़ी समेत महज 3 या 4 खिलाड़ी रिटेन करने की अनुमति होगी। ऐसे में सभी टीमों को नए सिरे से खिलाड़ियों को तलाश करनी होगी और अपनी स्क्वाड तैयार करनी होगी। राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) अपने अनुभव से इसमें काफी मदद कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : रोहित या विराट नहीं बल्कि टीम इंडिया के ये 2 बल्लेबाज तोड़ सकते हैं 400 रनों का रिकॉर्ड, ब्रायन लारा ने दिया बड़ा बयान

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...

Exit mobile version