भारतीय टीम इन दिनों राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की कोचिंग में देश-विदेश में झंडे गाड़ रही है। याद हो कि राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के कोच रहते हुए ही भारतीय अंडर 19 टीम ने वर्ष 2022 में अंडर-19 विश्व कप भी अपने नाम किया था। राहुल द्रविड़ कोचिंग में भारतीय टीम का प्रदर्शन लगातार निखरता ही जा रहा है, वे बीते 2 सालों से कोच हैं, लेकिन टीम के बीच किसी भी प्रकार के आंतरिक विवाद की खबर नहीं आती है। उनसे पहले रवि शास्त्री के कोच रहते हुए विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच तकरार की खबरें भी सामने आती थी।
राहुल द्रविड़ के करियर का कलंक
आपको बताते चलें कि राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का इस समय स्वर्णिम पीरियड चल रहा है, लेकिन इसमें भी उनके नाम एक कलंक लगा हुआ है। उन पर अक्सर फैंस द्वारा यह आरोप लगाया जाता है कि उन्हीं के कारण ही भारतीय टीम के मैच जीताऊ तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) की टीम से छुट्टी हुई है। राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के सभी सफलताएं इसके आगे फैल हो जाती हैं।
फैंस का यह भी आरोप रहता है कि जब से राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) टीम के कोच बने तभी से भुवनेश्वर कुमार को मौके मिलने बंद हो गए थे और अब तो उनको टीम से ही बाहर कर दिया गया है। वहीं कुछ फैंस का तो यहाँ तक भी कहना है कि रवि शास्त्री के कोच रहते भुवनेश्वर कुमार अपने प्रदर्शन केवल खुद के दम पर ही टीम को कई महत्वपूर्ण मैच जीता चुके हैं।
आईपीएल में दिखाया था जलवा
गौरतलब है कि इस साल आईपीएल के 16वें सीजन में भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने एक बार फिर से कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने इस सीजन में लीग के सभी 14 मैच खेले और इस दौरान सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में उभर कर निकले, आईपीएल 2023 भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने कुल 16 विकेट अपने नाम किए थे। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की बात करें तो भुवनेश्वर कुमार ने अपना आखरी वनडे मैच साल 2022 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। उन्होंने अपना आखिरी टी20 मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ भी साल 2022 में खेला था। जिसके बाद से वह भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं।
इसे भी पढ़ें:- रनों की बारिश कर रहे उस्मान ख्वाजा को ओली रॉबिन्सन ने बनाया शिकार, दूर जाकर गिरा ऑफ स्टंप, वायरल हुआ VIDEO
अब नेपाल की टीम से खेलेंगे अर्जुन, एशिया कप और विश्व कप में भारतीय टीम के खिलाफ ही बरपाएंगे कहर