Rahul Dravid Will No Longer Be Team India Coach After Asia Cup Vvs Laxman Will Be India'S Head Coach From Asian Games 2023

Asian Games 2023: चीन के हांगझोउ में 28 सितंबर से 19वें एशियन गेम्स (Asian Games 2023) का आगाज होने जा रहा है। इस बार क्रिकेट को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। गौरतलब है कि अब यह खेल लोकप्रियता के मामले में अन्य सभी खेलों को पीछे छोड़ दिया है। बता दें कि 10 दिनों टक चलने वाली इस प्रतियोगिता का समापन 7 अक्टूबर को होगा। इस बार एशियन गेम्स में पहली बार टीम इंडिया भी हिस्सा लेने जा रही है। वहीं इसको लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल टीम इंडिया के नए कोच का ऐलान किया गया है।

भारत पहली बार लेगा एशियन गेम्स में हिस्सा

Asian Games 2023
Asian Games 2023

बीसीसीआई ने इस साल एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) में भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम और महिला क्रिकेट टीम को भेजने का ऐलान किया। बता दें कि एशियन गेम्स 2023 का आयोजन चीन के हांगझू में 28 सितंबर से 7 अक्टूबर के बीच होगा। एशियन गेम्स 2023 के लिए बीसीसीआई ने पुरुष क्रिकेट टीम के लिए बी टीम का ऐलान कर दिया। ऋतुराज गायकवाड़ टीम की अगुवाई करेंगे। इसमें आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले कई युवा खिलाड़ियों को टीम में स्थान दिया गया है। टीम इंडिया के भाग लेने के बाद जाहिर है कि एशियन गेम्स में सबसे अधिक ध्यान उन्हीं के ऊपर रहने वाला है।

यह भी पढ़ें: लगातार फ्लॉप हो रहा एमएस धोनी का यह धाकड़ बल्लेबाज,टीम को कर रहा बार-बार निराश

एशियन गेम्स में ये दिग्गज होंगे टीम इंडिया के कोच

Vvs Laxman
Vvs Laxman

बीसीसीआई ने इस साल एशियन गेम्स 2023 में भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम और महिला क्रिकेट टीम को भेजने का ऐलान किया। बता दें कि एशियन गेम्स 2023 का आयोजन चीन के हांगझू में 23 सितंबर से 8 अक्टूबर के बीच होगा। एशियन गेम्स 2023 के लिए बीसीसीआई ने पुरुष क्रिकेट टीम के लिए बी टीम का ऐलान कर दिया। ऋतुराज गायकवाड़ टीम की अगुवाई करेंगे। वहीं टीम के कोच कौन होंगे इसका बी खुलासा हो गया है। दरअसल एक प्रतिष्ठित मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम के कोच का कार्यभार संभालेंगे।

 

साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय घटिया टीम इंडिया रवाना, 3-0 से भारत की हार पक्की