Posted inक्रिकेट

आशिकी फेम राहुल रॉय को शूटिंग के दौरान हुआ ब्रेन स्ट्रोक, आईसीयू में भर्ती

आशिकी फेम राहुल रॉय को शूटिंग के दौरान हुआ ब्रेन स्ट्रोक, आईसीयू में भर्ती

फिल्‍म आशिकी से बॉलीवुड़ में अपना करियर शुरु करने वाले स्‍टार राहुल रॉय को कारगिल में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान ब्रेन स्टोक का सामना करना पड़ा है। उन्‍हें मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राहुल कारगिल में अपनी फिल्म ‘एलएसी – लाइव द बैटल’ की शूटिंग कर रहे थे। कारगिल में काफी जमा देने वाली ठंड की वजह से उन्हें ब्रेन स्‍ट्रोक  हुआ। उनके भाई रोमर सेन ने इस खबर की पुष्टि की और कहा कि राहुल अब ठीक हो रहा है।

महेश भट्ट की 1990 की शानदार संगीत से लैस सुपरहिट फिल्‍म आशिकी ने राहुल राय को स्‍टार बनाया था। उन्‍हें उनके स्‍टाइलिश बालों के लिए भी जाना जाता है। उन्होंने 2006 में बिग बॉस का पहला सीजन भी जीता था।वहीं दूसरी ओर कपिल शर्मा ने किसानों की हड़ताल को लेकर उनका समर्थन जताया है।

इंटरव्यू में राहुल ने खोला था राज

इस साल की शुरुआत में पिंकविला को दिए एक इंटरव्‍यू राहुल ने सुर्खियों से दूर रहने के बारे में राज खोला था। उन्‍होंने कहा कि वो पहले से ना तो स्टार बनना चाहते थे और वो ना ही स्टारडम के पीछे थे मैं चला गया और यह मेरी पसंद थी। इसमें फिल्‍म उद्योग का कुछ लेना- देना नहीं था।

चाहे यह विशेषाधिकार हो या अभिशाप, मैं फिल्‍म उद्योग में इसलिए नहीं आया क्योंकि मैं स्टार या अभिनेता बनना चाहता था। वो स्टारडम के पीछे नहीं हैं, लेकिन वो सिर्फ अपने प्रोजेक्ट के जरिए प्रासंगिक बने रहना चाहते हैं। राहुल राय ने यह भी स्वीकार किया कि वे उन फिल्मों से उत्साहित नहीं थे, जो उन्हें ऑफर की गई थीं। एक अभिनेता के रूप में मेरा डेवलपमेंट रुक गया था।

मेरा नाम दिव्यांका शुक्ला है। मैं hindnow वेब साइट पर कंटेट राइटर के पद पर कार्यरत...

Exit mobile version