Team India : भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी को लेकर सस्पेंस अब लगभग खत्म होता दिख रहा है। टीम मैनेजमेंट और चयनकर्ता जिस खिलाड़ी पर भरोसा जता रहे हैं, वह लंबे समय से टेस्ट फॉर्मेट में भारतीय क्रिकेट का भरोसेमंद चेहरा रहा है। कोच गौतम गंभीर भी उन्हें लीडरशिप के लिए पहली पसंद मानते हैं। इस खिलाड़ी की बल्लेबाज़ी में स्थिरता और टीम को मुश्किल हालात से निकालने की क्षमता ने उन्हें यह ज़िम्मेदारी संभालने का विकल्प बना दिया।
हर फॉर्मेट में खुद को साबित कर चुके हैं
हम बात कर रहे हैं केएल राहुल की, जिन्होंने सभी फॉर्मेट में भारत के लिए अलग-अलग भूमिकाएं निभाई हैं। टेस्ट क्रिकेट में वह न केवल एक बेहतरीन ओपनर रहे हैं, बल्कि टीम इंडिया (Team India) की ज़रूरत के मुताबिक मिडिल ऑर्डर में भी खुद को साबित किया है।
राहुल ने अब तक 58 टेस्ट मैचों में 33.57 की औसत और 52.80 के स्ट्राइक रेट से 3257 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 8 शतक और 17 अर्धशतक भी जड़े हैं। बतौर कप्तान वह आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में पहले ही खुद को साबित कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें-IPL 2025: 10 करोड़ लेकर आया था तूफान बनने, 2 मैचों में ही निकला फ्लॉप – अब टीम दिखाएगी बाहर का रास्ता!
गंभीर की नज़र में भरोसेमंद चेहरा
टीम इंडिया (Team India) के कोच गौतम गंभीर राहुल को लंबे समय से एक स्थिर कप्तानी विकल्प मानते रहे हैं। राहुल का शांत स्वभाव और क्रिकेट के प्रति अनुशासन उन्हें अगला टेस्ट कप्तान बनाए जाने की संभावनाओं को और मजबूत करता है।
राहुल पहले भी रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टीम की कप्तानी कर चुके हैं। उन्होंने साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम का नेतृत्व किया था, जहां उनकी कप्तानी की काफी सराहना हुई थी। उनके शांत और रणनीतिक रवैये ने टीम को मुश्किल हालात में संतुलित बनाए रखा।
रहाणे और पुजारा जैसे सीनियर खिलाड़ी अब टीम से बाहर हैं, ऐसे में कप्तानी के लिए स्थायी विकल्प की तलाश तेज हो गई है। राहुल का अनुभव और निरंतरता उन्हें इस भूमिका के लिए उपयुक्त बनाते हैं। चयनकर्ताओं को एक ऐसे चेहरे की ज़रूरत है, जो आने वाले वर्षों तक नेतृत्व कर सके।
कब होगा Team India का आधिकारिक ऐलान?
हालांकि बीसीसीआई ने अभी तक आधिकारिक रूप से टीम इंडिया (Team India) के नए टेस्ट कप्तान के नाम की घोषणा नहीं की है, लेकिन टीम मैनेजमेंट के रुख और हालिया संकेतों से स्पष्ट है कि केएल राहुल की दावेदारी सबसे मजबूत मानी जा रही है।
यह भी पढ़ें-RCB की IPL ट्रॉफी हुई पक्की, प्लेऑफ़ में इस मैच विनर खिलाड़ी की वापसी से टीम हुई मजबूत