Rain Spoiled Ind Vs Pak Asia Cup 2023 Super 4 Match Now India-Pakistan Match Will Be Held Not On Reserve Day But On This Day

IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच एशिया कप 2023 में सुपर-4 का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की स्थिति काफी बेहतरीन है। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और रोहित शर्मा की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 121 रनों की धामकेदार शुरुआत दी। हालांकि टीम इंडिया का जब स्कोर 2 विकेट 147 रन था, तब बारिश ने दस्तक दे दी। बता दें कि बीते कई दिनों से यहां बारिश हो रही थी। इस मैच के लिए एक रिजर्व डे भी रखा गया है। हालांकि यह मैच उस दिन भी नहीं होने की संभावना है।

भारतीय सलामी बल्लेबाजों का करारा प्रहार

Team India
Team India

कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में आज यानि 10 सितंबर को एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के सुपर-4 में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीमें एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी हैं। सिक्का उछला और गिरा पाकिस्तान के पक्ष में। कप्तान बाबर आजम ने इस दबाव भरे मुकाबले में पहले गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को उनके दोनों सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने तूफानी शुरुआत दी। इन दोनों ने मिलकर महज 13वें ओवर में ही टीम इंडिया के 100 रन पूरे कर दिए। बारिश आने तक भारत ने 24.1 ओवर में 2 विकेट पर 147 रन बना लिए थे।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के लिए आखिरी वर्ल्ड कप खेल रहे हैं ये 2 खिलाड़ी, BCCI चाहकर भी फिर कभी नहीं देगी दूसरा मौका

बारिश से धुला तो इस दिन होगा भारत-पाक मैच

Ind Vs Pak
Ind Vs Pak

टीम इंडिया (Team India) आज पाकिस्तान (IND vs PAK) के विरुद्ध सुपर-4 का उनका पहला मुकाबला खेलने उतरी है। उनकी कोशिश जीत के साथ सुपर-4 का शानदार आगाज करने की होगी। इस मैच में उनका अब तक का प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा। दोनों ओपनर ने पहले विकेट के लिए 121 रनों की साझेदारी की। हालांकि बाद में चलकर इस मैच में बारिश ने दस्तक दे दी। बता दें कि इस महमुकाबले के लिए एक रिजर्व डे भी रखा गया है। रिजर्व डे के भी दिन अगर यह (IND vs PAK) मैच नहीं होता है, तो दोनों टीमों के बीच एक-एक अंक बांटे जाएंगे।

 

रोहित-द्रविड़ ने बना ली खिलाड़ियों का करियर बर्बाद करने की गंदी आदत, इस खिलाड़ी को दूध से मक्खी की तरह निकाला बाहर