Rajasthan Royals: क्रिकेट फैंस के लिए राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। टीम के मौजूदा कप्तान संजू सैमसन का फ्रेंचाइजी से रिश्ता टूटने की कगार पर है और अब सवाल उठ रहा है कि उनकी जगह कौन कप्तानी संभालेगा। इस रेस में एक ऐसा नाम तेजी से उभरकर सामने आया है, जिसे हाल ही में टी20 टूर्नामेंट्स में अपनी लीडरशिप से सबको प्रभावित किया है। दिलचस्प बात यह है कि यह खिलाड़ी बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता गोविंदा का दामाद भी हैं।
डीपीएल में चमका सितारा
वेस्ट दिल्ली लायंस ने रविवार को अरुण जेटली स्टेडियम में हुए रोमांचक फाइनल में सेंट्रल दिल्ली किंग्स को छह विकेट से हराकर दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 का खिताब जीता। इस जीत के हीरो खुद कप्तान नितीश राणा रहे, जिन्होंने नाबाद 79 रनों की कप्तानी पारी खेली और टीम को मुश्किल हालात से निकालकर चैंपियन बना दिया। 174 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए लायंस का टॉप ऑर्डर सिमरजीत सिंह और अरुण पुंडीर की घातक गेंदबाज़ी के सामने लड़खड़ा गया था, लेकिन राणा ने ऋतिक शौकीन (42* रन) के साथ मिलकर मैच का रुख बदल दिया।
यह भी पढ़ें: रिंकू सिंह की कामयाबी के पीछे छिपा ‘गुमनाम हीरो’, टीम इंडिया ने जिसे कर दिया था बाहर
Rajasthan Royals की मिलेगी कप्तानी?
डीपीएल 2025 में कप्तानी का लोहा मनवाने के बाद राणा को अब आईपीएल में नई भूमिका मिलने की चर्चा तेज हो गई है। राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) इस समय मुश्किल दौर से गुजर रही है। राहुल द्रविड़ पहले ही टीम से अलग हो चुके हैं और अब संजू सैमसन के भी फ्रेंचाइजी छोड़ने की खबरें गर्म हैं। ऐसे में रॉयल्स को नए कप्तान की तलाश है और नितीश राणा का नाम सबसे आगे माना जा रहा है।
क्यों फिट बैठते हैं राणा?
राणा का शांत स्वभाव, मैच की रणनीति पर गहरी पकड़ और दबाव में प्रदर्शन करने की क्षमता उन्हें कप्तानी के लिए परफेक्ट विकल्प बनाते हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) में भी कप्तान के रूप में उन्होंने अनुभव हासिल किया है और अब डीपीएल में खिताबी जीत से उन्होंने साबित किया कि बड़े मौकों पर टीम को कैसे संभालना है।
हालांकि खबरें ये भी हैं कि राजस्थान (Rajasthan Royals) की मैनेजमेंट युवा खिलाड़ी रियान पराग को कप्तानी सौंपने पर विचार कर रही है, लेकिन नितीश राणा का अनुभव और मौजूदा फॉर्म उन्हें और भी मज़बूत दावेदार बनाता है। आपको बता दें कि नितीश राणा गोविंदा के दामाद हैं क्योंकि उन्होंने गोविंदा की भांजी साची मारवाह से शादी की है।