Posted inक्रिकेट

“वो मेरे लिए धोनी है…”, राजस्थान रॉयल्स के कोच ने संजू सैमसन को बता दिया एमएस धोनी, वजह जान आप भी ठोकेंगे सलाम

Rajasthan Royals Coach Told Sanju Samson About Ms Dhoni
Rajasthan Royals coach told Sanju Samson about MS Dhoni

आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) अपनी कप्तानी को लेकर अक्सर चर्चाओं में बन रहते हैं. टीम इंडिया में भले ही उन्हें वो मौके नहीं मिल पा रहे हैं जिसके वो हकदार हैं. लेकिन कई बार उन्होंने अपनी टीम को मुश्किल समय से निकाला है. हाल ही में संपन्न हुए इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में भी उन्होंने बेहतरीन कप्तानी का मुजायरा पेश किया था. हालांकि राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ में जगह बनाने से चूक गई थी

. लेकिन शुरूआत बेहद शानदार की थी. इस लीग को खत्म हुए कई दिन बीत चुके हैं और फ्रेंचाइजी ने संजू सैमसन (Sanju Samson) को दूसरा एमएस धोनी करार दिया, जो कुछ भारतीय फैंस को चुभ सकता है. क्या है इससे जुड़ा पूरा मामला आइये जानते हैं.

माही बने संजू सैमसन

संजू सैमसन (Sanju Samson) को भले ही बीसीसीआई लगातार नज़रअंदाज कर रही है. लेकिन, इसके बावजूद वो अपनी बल्लेबाजी और कप्तानी को लेकर फैंस के बीच छाए ही रहते हैं. उनके चाहने वालों की संख्या भी काफी ज्यादा है. क्रिकेट के साथ वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं और कई बार कुछ ऐसा कर देते हैं जिसे लोग भुला नहीं पाते. ऐसा ही कुछ उन्होंने हाल ही में किया है, जिसके बाद उनकी तुलना कैप्टन कूल एमएस धोनी से होने लगी है. इसका खुलासा उन्हीं के करीबी ने किया है. राजस्थान रॉयल्स के ट्रेनर ने हाल में दिए एक इंटरव्यू में खुलासा करते हुए बताया कि,

“कप्तान को आईपीएल में हर साल लगभग 15 करोड़ रूपये फीस के तौर पर दी जाती है. इन पैसों में से कम से कम 2 करोड़ रुपये वो घरेलू खिलाड़ियों और बच्चों की मदद करने पर खर्च कर देते हैं. वो सिर्फ एक बेहतरीन खिलाड़ी ही नहीं बल्कि शानदार शख्सियत भी हैं. ये बड़ा कारण है कि उनके चाहने वालों की संख्या बहुत ज्यादा है.”

वो मेरे लिए एमएस धोनी हैं- ट्रेनर

राजस्थान रॉयल्स के ट्रेनर ने संजू सैमसन के बारे में ये खुलासा तो किया ही साथ ही उन्होंने यह भी कहा, “संजू सैमसन वो मेरे लिए दूसरे धोनी से कम नहीं हैं.” ट्रेनर के इस बयान से एक बात साबित हो जाती है कि टीम इंडिया में भले ही उन्हें तवज्जो ना दिया जाए लेकिन अपनी सादगी से वो लोगों का दिल जीत ही लेते हैं.

इतना ही नहीं कई बार संजू सैमसन (Sanju Samson) को फैंस के बीच भी काफी शांत देखा गया है. 28 साल के हो चुके इस खिलाड़ी ने अब तक भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से कुल 11 वनडे और 17 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान उनका प्रदर्शन कुछ मुकाबलो में अच्छा रहा है तो कुछ मैच में वो अपने बल्ले से खास कमाल नहीं कर सके. हालांकि उम्मीद है कि जल्द ही वो कुछ दौरे पर सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया में वापसी करेंगे.

4 बल्लेबाज शून्य पर आउट, 70 मिनट खेल खत्म, नेपाल ने पाकिस्तान की उड़ाई धज्जियां, 87 रन पर ऑलआउट हुई पूरी टीम 

Exit mobile version