Posted inक्रिकेट

Rakhi Sawant ने बता दिया Bigg Boss 15 के विनर का नाम, परेशान हुए बाकी कंटेस्टेंट्स

Rakhi Sawant ने बता दिया Bigg Boss 15 के विनर का नाम, परेशान हुए बाकी कंटेस्टेंट्स

कलर्स टीवी का रियलिटी शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। जिसको लेकर मेकर्स शो की टीआरपी बढ़ाने के लिए नए-नए सस्पेंस और हाई वोल्टेज ड्रामा आजमा रहे हैं। हाल ही में Bigg Boss 15 शो का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है। जिसमें दिख रहा है कि शो की कंटेस्टेंट राखी सावंत (Rakhi Sawant) बिग बॉस 15 का विनर बताती हुई नजर आ रही हैं। आइए जानते हैं कि आखिर पूरा माजरा क्या है?

राखी सावंत की बात सुनकर सलमान हुए हैरान

दरअसल Bigg Boss 15 के नए प्रोमो वीडियो में राखी सावंत (Rakhi Sawant) सीजन 15 के विनर का नाम बताते हुए दिखाई दे रही हैं। बता दें कि राखी की यह बात सुनकर शो को होस्ट कर रहे सलमान खान (Salman Khan) भी काफी हैरान दिखाई दिए।

क्या है पूरा मामला?

 

बता दें कि Bigg Boss 15 शो के नए प्रोमो वीडियो में सलमान खान (Salman Khan) राखी सावंत (Rakhi Sawant) की क्लास लगाते हुए नजर आएंगे। वीडियो में सलमान राखी सांवत को कहते हैं कि– “राखी सावंत को सब पता है, ये भी पता है कि अगर तेजस्वी को टिकिट टू फिनाले मिल जाता है तो करण कुंद्रा के जीतने के चांस 99 प्रतिशत गिर जाएंगे। आप तुक्का नहीं मार रही हैं, आप फैसला दे रही हैं। तो आपने इस बात को बताने के लिए करण को ही क्यों चुना?’

तेजस्वी करण के लिए थ्रेट हैं- राखी सावंत

सलमान खान (Salman Khan) के इस सवाल का जवाब देते हुए राखी सावंत ने कहा कि- ‘उनका बॉयफ्रेंड हैं और वो बहुत इमोशनल हो जाते हैं’। इस पर सलमान कहते हैं- ‘बेसिकली आप ये कह रही हो कि तेजस्वी करण के लिए थ्रेट हैं.’ राखी हां में जवाब देती हैं. इसके बाद राखी कहती हैं- ‘इन दोनों को पास देखकर मुझे भी कुछ होता है.’ इस पर सलमान कहते हैं कि ‘अगर आपको जलन होती है तो आप मत देखो इनकी तरफ.’

कंटेस्टेंट्स का नाम लेने पर भड़के सलमान खान

इसके बाद सलमान खान (Salman Khan) राखी सावंत (Rakhi Sawant) को कहते हैं- ‘आपने ये भी कहा कि आप नेटवर्क को जानते हो कि जीतेंगे तो करण कुंद्रा ही या फिर तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) ही. इसके साथ ही सलमान ने कहा कि आपको इतना कैसे पता है? और जो शो कंडेक्ट कर रहे उन्हें नहीं पता. आप अपने ऊपर ध्यान दीजिए बजाय दूसरे लोगों पर.’ इसके साथ ही सलमान खान ने राखी सावंत की क्लाश लगाते हुए कहा- ‘जब आप घर में आई थीं तो एंटरनेट कर रही थीं लेकिन अब बोरियत फैला रही हैं.’ वीडियो में आप देखेंगे कि सलमान खान की फटकार सुन राखी सावंत का चेहरा उतर जाता है।

Exit mobile version