Posted inक्रिकेट

विराट कोहली की बायोपिक में दिखेंगे RRR सुपरस्टार राम चरण, देखें कब होगी फिल्म की शुरुआत

विराट कोहली की बायोपिक में दिखेंगे Rrr सुपरस्टार राम चरण, देखें कब होगी फिल्म की शुरुआत

एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर के नाटू नाटू गाने ने ‘बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग’ कैटेगरी में विश्व के सबसे अव्वल ऑस्कर अवॉर्ड जीतकर हर भारतीय का सीना गर्व से 56 इंच चौड़ा कर दिया है। नाटू-नाटू गाने का खुमार लोगों के सिर पर इस कदर चढ़ा है कि ये गाना उनकी जुबान से नीचे उतर ही नहीं रहा है। RRR की पूरी टीम इससे बेहद खुश है। खासकर साउथ के सुपर स्टार राम चरण (Ram Charan) भी इसके लेकर बेहद प्रसन्न हैं, लेकिन उन्होंने हाल ही में एक ऐसा खुलासा कर दिया है जिसने इंडस्ट्री में सनसनी मचा दी है।

कोहली की बायोपिक में दिखेंगे राम

भारत में फिल्म इंडस्ट्री और क्रिकेट जगत का आपस में एक खास संबंध हैं, दोनों को लेकर देश में हमेशा से ही एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है। कई बार क्रिकेटरों को फिल्म जगत ही हीरोइनों से शादी करते हुए देखा गया है तो वहीं कई बार कुछ क्रिकेटर फिल्म इंडस्ट्री में अपनी किस्मत भी आजमाते हैं। तो वहीं कई बार बड़े और दिग्गज क्रिकेटरों पर फिल्में भी बनती हैं।

इसी कड़ी में अब एक नए नाम ने मीडिया से खूब सुर्खियां बटोर ली हैं। यह नाम सुपर स्टार राम चरण (Ram Charan) का है। जिन्होंने हाल ही में एक खुलासा कर सबको हैरान कर दिया है। अभिनेता के मुताबिक वे भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली की बायोपिक फिल्म में काम करना चाहते हैं। उनके इस बयान के बाद चारों तरफ इसको लेकर एक फिल्म के बारे में चर्चा शुरू हो गई है। हालाँकि, इसको लेकर कोई खास अपडेट नहीं आया है।

राम चरण ने कही ये बात

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हाल ही में एक कॉन्क्लेव में राम चरण (Ram Charan) ने हिस्सा लिया और इस दौरान उन्होंने कहा कि वह एक स्पोर्ट्स फिल्म करने के इच्छुक हैं। जिसके बाद अभिनेता से यह सवाल पूछा गया कि क्या वे बड़े पर्दे पर भारतीय स्टार क्रिकेटर विराट कोहली की भूमिका निभाना चाहेंगे? जिसके जवाब में राम ने कहा कि शानदार! वह एक प्रेरक आत्मा हैं। विराट कोहली बहुत इंस्पायर करते हैं। मुझे यह लगता है कि यदि मौका दिया जाए तो यह मेरे लिए बहुत ही शानदार होगा, क्योंकि मैं भी विराट कोहली के जैसा ही दिखता हूं।

 

इसे भी पढ़ें:-

IPL 2023 : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने न्यूजीलैंड के इस ख़तरनाक खिलाड़ी को किया टीम में शामिल, लगा चुका हैं भारत के खिलाफ शतक

ब्रेकिंग न्यूज: भारत-ऑस्ट्रेलिया के लिए आई बुरी खबर, बारिश की वजह से रद्द होगा दूसरा ODI मैच, जानिए मौसम का हाल

Exit mobile version