Ranji : टीम इंडिया (Team India) को हमेशा ऐसे बल्लेबाजों की तलाश रहती है, जो न केवल रन बनाएं बल्कि विपक्षी टीम पर दबाव भी बनाएं। जब कोई बल्लेबाज पहली गेंद से ही चौकों-छक्कों की बरसात कर दे, तो उसे नजरअंदाज करना मुश्किल हो जाता है। रणजी (Ranji) के 2024-25 सीजन में एक ऐसा ही खिलाड़ी सामने आया है, जिसकी बल्लेबाजी देखकर हर किसी को विराट कोहली की याद आ रही है।
इस युवा बल्लेबाज ने पूरे सीजन में गेंदबाजों पर ऐसा कहर बरपाया कि वह अब टीम इंडिया के भविष्य के सितारे के रूप में देखा जा रहा है।
हर पारी में विराट जैसी निरंतरता
हम बात कर रहे हैं रणजी (Ranji) के 2024-25 के सीजन में शानदार प्रदर्शन करने वाले विदर्भ के स्टार बल्लेबाज यश विजय राठौड़ की, जिन्होंने 10 मैचों की 18 पारियों में 960 रन बनाए। ये सिर्फ आंकड़े नहीं, बल्कि एक मजबूत दावेदारी है कि वे जल्द ही टीम इंडिया के लिए खेल सकते हैं।
5 शतक और 3 अर्धशतक जमाने वाले यश का रणजी (Ranji) में सर्वोच्च स्कोर 151 रन रहा। वे सिर्फ रन बनाने के लिए नहीं खेलते, बल्कि विपक्षी टीम पर पूरी तरह से हावी हो जाते हैं। उनकी बल्लेबाजी में वही आक्रामकता और क्लास नजर आई, जो कोहली में नजर आती है।
शॉट्स में दिखी विराट कोहली की झलक
जो भी रणजी (Ranji) मैच में इस बल्लेबाज की बल्लेबाजी देख रहा था, उसे विराट कोहली की तकनीक और टाइमिंग की याद आ रही थी। जब वह फ्रंट फुट पर आकर एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से शॉट खेलते हैं,तो ऐसा लगता है जैसे टीम इंडिया का कोई स्टार खेल रहा है।
Ranji के प्रदर्शन से क्या मिलेगा टीम इंडिया का कॉलअप?
यश विजय राठौड़ ने रणजी (Ranji) में अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं का ध्यान जरूर खींचा है। इस तरह की निरंतरता और दबदबा घरेलू क्रिकेट में कम ही बल्लेबाज दिखा पाते हैं। अगर उनका यह फॉर्म जारी रहा, तो यह तय है कि जल्द ही उन्हें टीम इंडिया की जर्सी पहनने का मौका मिलेगा।
विराट कोहली ने भी रणजी (Ranji) से अपने करियर की शुरुआत की थी और फिर टीम इंडिया के सबसे बड़ा नाम बन गए। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या यह युवा बल्लेबाज भी वही सफर तय कर पाता है!
यह भी पढ़ें-मोहम्मद शमी की मां को देखकर भावुक हुए विराट कोहली, भागकर छुए पैर, वायरल हुआ दिल जीतने वाला VIDEO