Posted inक्रिकेट

6,6,6,6,4,4,4….रणजी खेलने पहुंचे रोहित शर्मा, तूफानी बल्लेबाजी करते हुए चुटकियों में ठोक डाला 309 रन का तिहरा शतक

Ranji-Khelne-Pahunche-Rohit-Sharma-Thok-Dale-309-Run-Ka-Tihra-Shatak

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जब भी मैदान पर उतरते है, तो गेंदबाजों के लिए किसी आफत से कम साबित नहीं होते है। ऐसा ही कुछ नजारा रणजी ट्रॉफी के दौरान देखने को मिला, जब हिटमैन ने मुंबई की ओर से खेलते हुए अपनी बल्लेबाजी से ऐसा तूफान मचाया कि विपक्षी गेंदबाजों की सारी योजनाएं धरी की धरी रह गई। इस मैच ने हिटमैन ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 309 रन ठोक डाले है।

Rohit Sharma ने जड़े 309 रन

Rohit Sharma

दरअसल हम रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जिस तूफानी पारी की बात कर रहे है, वो उन्होंने रणजी ट्रॉफी 2009 के दौरान गुजरात के सामने खेली थी। इस मैच में रोहित ने मुंबई की ओर से खेलते हुए गुजरात के खिलाफ अपने बल्ले से आगा उगल दी। ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेले गए इस मैच में हिटमैन ने 322 गेंदों में 309 रन ठोककर सबको हैरान कर दिया था।

यह भी पढ़ें: 4,4,4,4,4,4,6,6….भारत को मिला हार्दिक से भी तगड़ा ऑलराउंडर, 10 विकेट लेकर बल्ले से भी जड़े 55 रन

चौके- छक्कों की बरसात

इस मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपनी 309 रन की पारी में 38 चौके और 4 छक्के जड़े, उन्होंने शुरुआत में थोड़ा सावधानी से खेलते हुए रन जुटाए, लेकिन एक बार क्रीज पर सेट होने के बार उन्होंने ऐसा तूफान मचाया कि गुजरात के गेंदबाजों की कोई भी रणनीति काम न आई। हिटमैन ने मैदान के चारों ओर चौकों- छक्कों की बरसात करते हुए गेंदबाजों पर जमकर कहर बरपाया।

कुछ ऐसा रहा मैच का हाल

इस मैच में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के तिहरे शतक की बदौलत पहली पारी में 648/6 का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में गुजरात की टीम ने 502 रन बनाए और यह मैच ड्रॉ हो गया। भले ही यह मैच ड्रॉ हो गया हो, लेकिन चारों ओर सिर्फ एक ही नाम की चर्चा हो रही थी- रोहित शर्मा। आपको बता दें, हिटमैन की यह पारी उस समय आई जब वे भारतीय टीम में अपनी जगह मजबूत करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे है, और इसी तिहरे शतक ने चयनकर्ताओं का ध्यान उनकी ओर खींच लिया। गुजरात के खिलाफ खेले गए इस मैच में रोहित शर्मा की आतिशी पारी ने उन्हें हिटमैन के नाम से मशहूर कर दिया।

यह भी पढ़ें: मुंबई इंडियस छोड़ रहे हैं रोहित शर्मा? IPL 2026 में इस टीम में हो सकते हैं शामिल

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version