Rinku Singh: भारतीय टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां वह कंगारू टीम के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है। तो वही दूसरी ओर घरेलू क्रिकेट में रणजी का रोमांच जारी है। रणजी ट्रॉफी 2025 में उत्तर प्रदेश के बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने तूफानी प्रदर्शन कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। आपको बता दें, इस मैच में रिंकू ने 273 गेंदों का सामना करते हुए ऐतिहासिक रन ठोक डाले है। तो आइए जानते है रिंकू सिंह की इस ऐतिहासिक पारी के बारे में विस्तार से…….
रणजी में Rinku Singh का गदर, 273 बॉल में ठोके रन
दरअसल हम रिंकू सिंह की जिस पारी की बात कर रहे है, वो उन्होंने हाल ही में कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले गए रणजी ट्रॉफी 2025 के एलीट ग्रुप ए मुकाबले में रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने ऐसा कमाल कर दिखाया, जिसने पूरे देश का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। उत्तरप्रदेश और आंद्र प्रदेश के बीच हुए इस मुकाबले में रिंकू ने अपनी बल्लेबाजी से सबको चौका दिया। उन्होंने न केवल टीम को संभाला बल्कि अपने प्रथम श्रेणी करियर का आठवां शतक जड़ते हुए इसे एक ऐतिहासिक पारी में बदल दिया। उन्होंने 273 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 165 रनों की पारी खेली है।
यह भी पढ़ें: इधर शुभमन गिल की कप्तानी में मिली टीम इंडिया को हार, उधर रातोंरात बोर्ड ने चुना नया ODI कप्तान
कुछ ऐसा रहा मैच का हाल
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए आंध्र प्रदेश की टीम ने 470 रन बनाए जवाब में। लक्ष्य का पीछा करने उतरी उत्तर प्रदेश की टीम के शुरुआती विकेट जल्दी गिरने के बाद जब रिंकू सिंह (Rinku Singh) मैदान पर आए, तो उन्होंने धैर्य और शक्ति का अनोखा संयोजन दिखाया। 273 गेंदों में नाबाद 165 रन बनाए, जिसमें 13 चौके और 2 छक्के शामिल थे।
इस पारी के दौरान रिंकू ने विपराज निगम (42) और शिवम शर्मा (38) के साथ अहम साझेदारी कर उत्तर प्रदेश को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। उनकी यह पारियां टीम को 471/8 के विशाल स्कोर तक ले गईं और आखिरकार उत्तर प्रदेश ने आंध्र पर पहली पारी में बढ़त हासिल कर ली और आंच ड्रॉ हो गया।
रिंकू सिंह की यह पारी उनके करियर की सबसे बेहतरीन पारियों में से एक मानी जा रही है। इस पारी में उन्होंने परिपक्वता, संयम और विस्फोटक शॉट्स का शानदार संतुलन दिखाया। इसके साथ ही उन्हें मैच में उनके बेहतरीन योगदान के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भी दिया गया।
यह भी पढ़ें: अब किस टीम से होगी भारत की अगली भिड़ंत? जानें कब दोबारा एक्शन में नजर आएंगे रोहित शर्मा और विराट कोहली
