Ranji: रणजी (Ranji) ट्रॉफी 2025-26 के एक रोमांचक मुकाबले में क्रिकेट के मैदान पर इतिहास बन गया है। आपको बता दें, एक युवा भारतीय बल्लेबाज ने ऐसी तूफानी पारी खेली जिसने क्रिकेट जगत का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। इस बल्लेबाज ने इतिहास रचते हुए सिर्फ 11 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर दिया है। इस दौरान उन्होंने लगातार 8 छक्के जड़कर ऐसा तूफान मचाया कि गेंदबाजों के पसीने छूट गए।
11 गेंदों में जड़ा अर्धशतक
दरअसल हम जिस बल्लेबाज की बात कर रहे है, वो रणजी (Ranji) ट्रॉफी 2025-26 में मेघालय की ओर से खेल रहे युवा बल्लेबाज आकाश कुमार चौधरी है। सूरत में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ खेलते हुए इस बल्लेबाज ने महज 11 गेंदों पर अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया है। इसी के साथ आकाश ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
यह भी पढ़ें: पंजाब किंग्स ने शुरू की साफ-सफाई! IPL 2026 से पहले 5 खिलाड़ियों का पत्ता कट सकता है
तोड़ा 13 साल पुराना रिकॉर्ड
रणजी (Ranji) ट्रॉफी 2025-26 में 11 गेंदों पर अर्धशतक जड़ने वाले आकाश कुमार चौधरी ने 13 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इससे पहले फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड इंग्लैंड के वेन व्हाइट के नाम था, जिन्होंने 2012 में एसेक्स के खिलाफ 12 गेंदों में फिफ्टी ठोकी थी। अब आकाश ने एक गेंद कम खेलते हुए नया कीर्तिमान रच दिया है।
Ranji ट्रॉफी में ऐसा करने वाले बने दूसरे बल्लेबाज
रणजी (Ranji) ट्रॉफी 2025-26 में इतिहास रचते हुए मेघालय के आकाश कुमार चौधरी ने कमाल कर दिखाया है। वह रवि शास्त्री के बाद दूसरे ऐसे बल्लेबाज बन गए है, जिन्होंने रणजी ट्रॉफी में एक ओवर में लगातार छह छक्के लगाए। इतना ही नहीं आकाश ने इसके बाद भी लगातार दो गेंदों में दो छक्के जड़े और इस तरह उन्होंने 8 गेंदों पर 8 छक्के जड़कर इतिहास रच दिया है। ऐसा करने वाले वह पहले बल्लेबाज बन गए है। उन्होंने सिर्फ 11 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है।
आकाश कुमार चौधरी क्रिकेट करियर
26 वर्षीय आकाश कुमार चौधरी के करियर की बात करें तो अब तक उनका करियर बेहद शानदार रहा है। उन्होंने अब तक कुल 30 फर्स्ट क्लास, 28 लिस्ट ए और 30 टी20 मैच खेले है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम 500 से ज्यादा रन और 87 विकेट दर्ज है। लाइट ए क्रिकेट में उन्होंने 203 रन बनाए है और 37 विकेट लिए है। वही टी20 क्रिकेट में उन्होंने 28 विकेट झटके है।
— CricTracker (@Cricketracker) November 9, 2025
यह भी पढ़ें: IPL का अब तक का सबसे बड़ा ट्रेड! संजू सैमसन के बदले रविंद्र जडेजा और ब्रेविस को लेना चाहती है राजस्थान रॉयल्स
