Posted inक्रिकेट

6,6,4,4,4,4,4…रणजी में 964 मिनट तक इस बल्लेबाज ने लगाए चौके-छक्के, खेली पूरी 723 बॉल, ठोके इतने रन

Ranji-This-Batsman-Hit-Fours-And-Sixes-For-964-Minutes

Ranji: घरेलू क्रिकेट में खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है जिन्होंने अपने बल्ले से एक से बढ़कर एक एतिहासिक रिकॉर्ड बनाना शुरू कर दिया है. खिलाड़ियों को यह स्पष्ट रूप से पता होता है कि घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के बाद उनके लिए फाइनल टीम में मौका बनाना आसान हो जाएगा.

आज हम ऐसे ही एक खिलाड़ी की बात करने जा रहे हैं जिसने रणजी ट्रॉफी 2016 के सीजन में तीसरे क्वार्टर फाइनल मैच में एक ऐसा कारनामा कर दिया कि हर कोई उनका मुरीद हो गया. रण्जी (Ranji) में इस खिलाड़ी ने मैदान पर बल्लेबाजी करते हुए जमकर चौके- छक्के लगाए और गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी, जहां उनकी मैच विनिंग पारी से न केवल उनकी टीम को जीत मिली बल्कि उन्होंने अपने बल्लेबाजी से चयनकर्ताओं को प्रभावित करने का काम किया.

Ranji: इस खिलाड़ी ने खेली 723 बॉल

हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं समित गोयल है जिन्होंने रणजी ट्रॉफी (Ranji) में गुजरात और उड़ीसा के बीच हुए मुकाबले के दौरान 723 गेंद का सामना करते हुए 359 रन की शानदार पारी खेली. अपनी इस पारी के दौरान समित ने 456 रन बनाए. इस दौरान उन्होने 45 चौके और एक छक्के लगाए.

अपनी इस पारी के दौरान समित का स्ट्राइक रेट 49.65 का रहा जिन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाजी से विरोधी गेंदबाज के छक्के छुड़ा दिए जो उन्हें लाख कोशिश करने के बावजूद भी आउट नहीं कर पाए. इस खिलाड़ी ने रणजी ट्रॉफी में जिस तरह का प्रदर्शन दिखाया है वह भविष्य में टीम इंडिया में अपनी जगह बनाने की भी दावेदारी पेश कर रहे हैं.

गुजरात ने जीती पहली इनिंग

हम जिस मुकाबले की बात कर रहे हैं वह रणजी ट्रॉफी (Ranji) में गुजरात और उड़ीसा के बीच खेला गया जहां गुजरात के लिए पहली पारी में समित गोयल ने मात्र चार रन बनाए लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने तूफानी पारी खेली. इस मुकाबले की अगर बात करें तो ओडिशा ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया

जहां पहली इनिंग में गुजरात ने 263 और दूसरी इनिंग में 641 रन बनाएं. इसके जवाब में उड़ीसा की टीम ने पहली इनिंग में 199 और दूसरे इनिंग में 81 रन बनाने का काम किया, जहां पहली इनिंग जीतने के साथ गुजरात ने इस मुकाबले को ड्रॉ पर खत्म किया.

Read Also: IPL 2025: मुंबई इंडियंस ने फिक्स की अपनी प्लेइंग XI, रोहित शर्मा, विल जैक्स, तिलक वर्मा…

Exit mobile version