Ranji-Trophy-2-Batsmen-Alone-Created-Havoc-In-Ranji-Trophy
Ranji Trophy

Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी में युवा खिलाड़ियों का प्रदर्शन सर चढ़कर बोल रहा है, जहां खिलाड़ियों ने अपने बल्ले से इस कदर कहर मचाया कि हर कोई उनका मुरीद हो गया. आज हम रणजी ट्रॉफी में कुछ खिलाड़ियों के ऐसे ही शानदार पारी की बात कर रहे हैं

जिन्होंने न केवल एक नया रिकॉर्ड बनाया बल्कि अपनी तूफानी साझेदारी से रणजी ट्रॉफी में एक ऐतिहासिक स्कोर खड़ा किया जिनके आगे गेंदबाज भी नतमस्तक नजर आए और लाख कोशिश के बावजूद भी इन खिलाड़ियों को आउट करने में नाकाम रहे.

Ranji: इन खिलाड़ियों ने मिलकर किया कमाल

 

हम रणजी ट्रॉफी में साल 2016 के दौरान खेले गए वानखेड़े स्टेडियम के शानदार मुकाबले की बात कर रहे हैं, जहां महाराष्ट्र और दिल्ली के बीच यह मैच खेला गया. इस मुकाबले में महाराष्ट्र की तरफ से पहले इनिंग में स्वप्निल गुगाले जो की ओपनिंग करने उतरे, उन्होंने 501 गेंद का सामना करते हुए 351 रन बना डालें.

उसके बाद नंबर दो और तीन पर बल्लेबाजी करने आए खिलाड़ी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और अपना विकेट गंवा बैठे लेकिन नंबर चार पर उतरे अंकित बावने ने स्वप्निल का भरपूर समर्थन दिया और 258 रन बनाए, जहां दोनों खिलाड़ियों के बीच एक ऐतिहासिक साझेदारी रणजी (Ranji) में देखने को मिली है.बल्लेबाजी करते हुए स्वप्निल ने 37 चौके और पांच छक्के लगाए. वही अंकित ने 18 चौके और दो छक्के लगाए

ड्रॉ पर खत्म हुआ मुकाबला

हम महाराष्ट्र और दिल्ली के बीच हुए जिस मुकाबले (Ranji) की बात कर रहे हैं, उसमें महाराष्ट्र की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और पहली इनिंग में 635 और फिर 58 रन बनाए जिसके जवाब में दिल्ली की टीम ने 590 रन बनाकर इस मैच को ड्रॉ पर खत्म किया.

स्वप्निल गूगाले जिन्होंने महाराष्ट्र की तरफ से 351 रन की नाबाद पारी खेली, उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इन दोनों खिलाड़ियों ने जिस तरह की साझेदारी की इस मैच में एक नया रिकॉर्ड दर्ज हो गया, जिनके आगे हार फॉर्म के गेंदबाज पूरी तरह से कमजोर दिखे. जब यह दोनों बल्लेबाजी कर रहे थे तो मैदान पर चौके-छक्को की बरसात हो रही थी.

Read Also: 6,6,6,6,6,4,4,4,4…. बांग्लादेश के तमीम इकबाल का कोहराम, अकेले ही ठोके 334 रन, गेंदबाजों की हुई हालत खराब