Posted inक्रिकेट

IPL 2022 Retention: सनराइजर्स हैदराबाद ने राशिद खान को क्यों नहीं किया रिटेन, असली वजह आई सामने

Rashid Khan
Rashid Khan

IPL 2022 Retention : IPL 2022 का मेगा ऑक्शन चल रहा है. जिसमें सभी टीमों ने अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट मंगलवार को पेश कर दी है. वही हैदराबाद की टीम इस बार स्पिन के जादूगर राशिद खान को रिटेन नहीं किया है. कुछ ऐसे खिलाड़ी होते जो अपने प्रदर्शन की छाप टीम पर छोड़ते है. उसमें से एक स्पिनर राशिद खान है. जिन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पर गहरी छाप छोड़ी है. लेकिन वो इस बार टीम का हिस्सा नहीं है.  आईपीएल में किसी ओर जर्सी के लिए खेलते हुए नज़र आएंगे.

इस खबर के बाद  सनराइजर्स हैदराबाद के फैंस काफी निराश है. हालांकि सनराइजर्स हैदराबाद ने न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन, अब्दुल समद और उमरान मलिक को रिटेन करने का फैसला लिया. आइये जानते  राशिद खान को छोडने की वजह क्या है.

सनराइजर्स हैदराबाद की राशिद खान से क्यों नहीं बनी बात

वैसे IPL की कोई भी टीम राशिद खान जैसे खतरनाक गेंदबाज को रिलीज नहीं करेगी. आखिर ऐसा क्या हुआ जो  सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को राशिद खान  को छोड़ना पड़ा. रिटेंशन के आखिरी दिन इस बात से पर्दा उठा कि सनराइजर्स हैदराबाद की राशिद खान से बात क्यों नहीं बनी.

Rashid Khan

के शानमुगम ने बताया कि उन्होंने राशिद को क्यों जाने दिया. उन्होंने कहा, ‘अगर कोई खिलाड़ी कीमत के कारण नीलामी में जाना चाहता है तो हम उसके फैसले का सम्मान करते हैं. हम देखेंगें कि कि क्या नीलामी में सही कीमत चुकाकर उसे खरीद सकते हैं’.

क्या राशिद आईपीएल की नई टीम के साथ जुड़ेंगे ?

ये तो अब साफ है कि राशिद खान सनराइजर्स हैदराबाद में नहीं दिखाई देंगे. एक रिपोर्ट के मुताबिक राशिद खान की बातचीत आईपीएल में जुड़ने वाली दो नई टीमों के साथ हो रही है. उनमें से किसी एक टीम में दिखाई दे सकते है. क्योंकि राशिद खान बेहतरीन गेंदबाज है जो IPL फार्मेट में काफी सटीक साबित होते है.

राशिद खान एक चतुर गेंदबाज है, जो कम रन देने में माहिर है. इनकी गेंदबाजी के सामने बल्लेबाजों को रन बनाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैॆ. वैसे इस IPL 2022 Retention  का फैसला काफी चौकाने वाला रहा.

Exit mobile version