Rashid Khan: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 से जुड़े समाचारों से खबरों का बाजार गर्म है। आए दिन किसी बड़े खिलाड़ी पर चौकानें वाली अपडेट सामने आ रही हैं। इसी क्रम में गुजरात टाइटंस और उनके कप्तान हार्दिक पांड्या के लिए एक बेहद ही बुरी खबर आई है। उनकी टीम के उपकप्तान और दिग्गज स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) आईपीएल का अगला सीजन नहीं खेल पाएंगे।
गुजरात को आईपीएल 2022 में चैंपियन बनाने और आईपीएल 2023 में फाइनल तक पहुंचाने में राशिद (Rashid Khan) का बड़ा हाथ रहा। लिहाजा, अगले सीजन में उनके न होने से जीटी के प्रदर्शन पर काफी फर्क पड़ सकता है।
इस वजह ने नहीं खेल पाएंगे Rashid Khan
दरअसल , अफगानिस्तान के इस दिग्गज खिलाड़ी ने हाल ही में अपनी पीठ की सर्जरी करवाई है, जो सफल रही। मगर इससे उबरने में उन्हें कुछ समय लगेगा। राशिद ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा कर फैंस को इस बात की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने फैंस को उनके शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया भी कहा।
राशिद ने बेड पर लेटे हुए अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन पर लिखा, “आप सभी का शुभकामनाओं के लिए बहुत बहुत शुक्रिया। सर्जरी सफल रही और अब रिकवरी की राह पर हूं। वापस फील्ड पर उतरने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।”
यह भी पढ़ें: IPL 2024 से पहले ट्रैविस हेड पर होगी पैसों की बारिश, 30 करोड़ रूपए की बोली लगाएगी सनराइज़र्स हैराबाद!
आईपीएल से पहले इस लीग से लिया नाम वापस
राशिद खान (Rashid Khan) अपनी इस सर्जरी के कारण 7 दिसंबर से शुरू होने वाली ऑस्ट्रेलिया की प्रसिद्ध बिग बैश लीग (बीबीएल) में भी नहीं खेल पाएंगे। वे एडिलेड स्ट्राइकर्स की टीम का हिस्सा हैं, लेकिन उन्होंने गुरूवार को घोषणा करते हुए बताया कि राशिद अपने ऑपरेशन होना है, जिसके कारण वे टीम के साथ नहीं जुड़ पाएंगे। एडिलेड स्ट्राइकर्स के क्रिकेट महाप्रबंधन टिम निल्सन ने इस विषय पर कहा, “राशिद स्ट्राइकर्स और फैंस के पसंदीदा हैं, जो पिछले 7 साल से हमारे लिए खेल रहे हैं। मगर इन गर्मियों में उनकी कमी खलेगी।”
राशिद (Rashid Khan) का बीबीएल से नाम वापस लेने के बाद ही संभावना जताई जा रही है कि वे आईपीएल 2024 से भी अपना नाम वापस ले सकते हैं। अगर ऐसा होगा है, तो यह गुजरात टाइटंस के लिए बड़ा झटका होगा।
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2027 तक खेलेगा ये खूंखार ओपनर, फाइनल के बाद अचानक लिया बड़ा फैसला, खुद किया ऐलान!