Posted inक्रिकेट

VIDEO: राशिद खान ने दिखाई अपनी करामत, रविचंद्रन अश्विन को अपनी फिरकी पर नचाया और किया आउट

Video: राशिद खान ने दिखाई अपनी करामत, रविचंद्रन अश्विन को अपनी फिरकी पर नचाया और किया आउट

Rashid Khan:आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स और गुजरात के बीच में 48वा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में राजस्थान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 118 रन बना सकी। राजस्थान के बल्लेबाज इस मुकाबले में गुजरात के फिरकी गेंदबाजों को बिल्कुल नहीं समझ सके। खास करके इस मुकाबले में राशिद खान ने बहुत ही शानदार गेंदबाजी दिखाई जिनकी गेंदों का राजस्थान के बल्लेबाज के पास कोई जवाब नहीं था। इस मुकाबले में राशिद ने चार ओवर में सिर्फ 14 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए। राशिद खान के इन 3 विकेट में सबसे खास विकेट अश्विन का था जिनके पास राशिद की गेंद का कोई जवाब नहीं था।

राशिद खान ने लिए 3 बड़े विकेट

आईपीएल के 48वे मुकाबले में एक बार फिर से राशिद खान की गेंदबाजी का जलवा देखने को मिला है। इस फिरकी गेंदबाज ने राजस्थान के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। इन तीन विकेट में सबसे खास अश्विन का विकेट था जिन्हें अपने ओवर में पहले तो राशिद खान (Rashid Khan) ने फिरकी से घुमाया और उसके बाद आखिरी गेंद पर विकेट ले लिया। रविचंद्रन अश्विन ने 6 गेंद में सिर्फ 2 रन बनाए और जिस तरह से राशिद खान ने उन्हें आउट किया उसी से उनकी बोलती बंद हो गई।

राजस्थान की पहली पारी सिमट गई सिर्फ 118 पर

राशिद खान (Rashid Khan) की शानदार गेंदबाजी के सामने राजस्थान की टीम पूरी तरह से घुटने टेक गई। इस मुकाबले के आठवें ओवर में राशिद ने विकेट लेने की शुरुआत की जब अपने पहले ही ओवर में उन्होंने अश्विन को बोल्ड कर दिया। अश्विन को आउट करने से पहले राशिद खान ने पहले तो शुरुआती 2 गेंदों को उन्होंने सामने से घुमाया और अपने ओवर की आखिरी गेंद उन्होंने लेग ब्रेक फेंकी। अश्विन इस गेंद को बिल्कुल भी भांप नहीं पाए और गेंद सीधे जाकर विकेट से टकरा गई। राशिद की इस शानदार गेंद को जिसने भी देखा तब सभी लोग उनकी जमकर तारीफ करते नजर आए। राशिद की गेंद पर बोल्ड होने के बाद खुद अश्विन ने ऐसे भाव दिखाएं जैसे कि उन्हें यह गेंद बिल्कुल समझ में नहीं आई हो।

राशिद खान ने इस तरह से अश्विन को किया चलता

Exit mobile version