आईपीएल (IPL 2023) शुरु होने में अब बस कुछ ही दिन रहे गए हैं। ऐसे में तमाम टीमें काफी जोर शोर से अपनी तैयारियों में जुट गई हैं। इस साल आईपीएल (IPL 2023) का 16वां संस्करण खेला जाएगा। 31 मार्च से लेकर 28 मई तक करीब दो महीने तक चलने वाला है ये क्रिकेट का सबसे बड़ा त्योहार। पहला (IPL 2023) मुकाबला 31 मार्च को गत विजेता गुजरात टाइटंस और चार बार की चैंपियन सीएसके के बीच खेला जाएगा। इसी बीच खबरें आ रही हैं कि आईपीएल के उद्घाटन समारोह में कैटरीना कैफ और अरिजीत सिंह सहित सिनेमा और संगीत जगत के जाने माने लोग अपनी खास प्रस्तुती देने वाले हैं।
क्रिकेट का सबसे बड़ा त्योहार

क्रिकेट के प्रशंसकों को जिस टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार रहता है उसका आगाज बस चंद दिनों में होने वाला है। हम बात कर रहे हैं इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल (IPL 2023) की। इस साल आईपीएल (IPL 2023) का 16वां संस्करण खेला जाएगा। दस टीमों की आपस में जंग होगी, जो भी टीम फाइनल जीतेगी उसके नाम आईपीएल का खिताब होगा।
सबसे ज्यादा पांच बार आईपीएल जीतने का रिकॉर्ड मुंबई इंडियंस के नाम हैं। इसके बाद बारी आती है चेन्नई सुपर किंग्स की जिन्होंने चार आईपीएल ट्रॉफी पर कब्जा किया है। इसके बाद कोलकाता नाईट राइडर्स ने दो बार इस टाइटल को जीता है। पिछले साल का (IPL 2023) खिताब गुजरात टाइटंस ने जीता था। देखना है इस साल बाजी कौन मारता है।
कलाकार जो महफिल में लगाएंगे चार चांद

हर साल आयोजित होने वाला क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट आईपीएल (IPL 2023) की उलटी गिनती शुरु हो गई है। 31 मार्च को इसका धमाकेदार में आयोजन होने जा रहा है। पहले मैच में एमएस धोनी की सीएसके का सामना हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम और पिछले साल की विजेता गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा।
हालांकि मैच शुरु होने से पहले उद्घाटन समारोह होगा जिसमें फिल्म और संगीत जगत से जुड़े कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। एक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस साल आईपीएल (IPL 2023) के ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ, अभिनेता टाइगर श्रॉफ, प्लेबैक सिंगर अरिजीत सिंह, साउथ फिल्मों की अभिनेत्री रश्मिका मंदाना और तमन्ना भाटिया अपना जलवा बिखेरेंगे।
यह भी पढ़ें: “अपनी औकात में रहो” CSK के पूर्व क्रिकेटर ने धोनी को बोला कुत्ता, तो सोशल मीडिया पर फैंस ने लगाई जमकर फटकार