Posted inक्रिकेट

Ravi Shastri के कोच बनने के बाद इन 10 खिलाड़ियों का करियर हुआ ठप्प, नहीं मिली टीम में जगह

Ravi Shastri

2. युवराज सिंह

Cricket – India V England – Second One Day International – Barabati Stadium, Cuttack, India – 19/01/17. India’S Yuvraj Singh Celebrates After Scoring A Century. Reuters/Adnan Abidi

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है सिक्सर किंग के नाम से पहचाने जाने वाले भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी

 युवराज सिंह का नाम, जिन्हें भी रवि शास्त्री (Ravi Shastri) के कोच बनने के बाद भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया। इस खिलाड़ी के क्लासिक शॉट्स की भारत में ही नहीं बल्कि विदेश में भी काफी प्रशंसा की जाती थी। युवराज न केवल बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज थे बल्कि वह एक बेहतरीन गेंदबाज भी रहे।
बता दें युवराज ने एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 278 इनिंग्स में 87.68 की स्ट्राइक रेट और 36.56 के औसत से कुल 8701 रन दर्ज हैं। वहीं टी20 करियर में युवराज ने 62 इनिंग्स खेलते हुए 57.98 की स्ट्राइक रेट और 37.93 के औसत से 1900 रन बनाए। इसके साथ ही युवराज सिंह ने अपना आखिरी एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच 2017 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेला था। और उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ 2012 में खेला था।
Exit mobile version