Posted inक्रिकेट

Ravi Shastri के कोच बनने के बाद इन 10 खिलाड़ियों का करियर हुआ ठप्प, नहीं मिली टीम में जगह

Ravi Shastri

3. हरभजन सिंह

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह का नाम, जिनका क्रिकेट करियर भी शानदार रहा है, लेकिन जब से रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने टीम इंडिया के कोच बने तब से इस खिलाड़ी की टीम में नो एंट्री हो गई।
बता दें हरभजन सिंह ने टेस्ट में गेंदबाजी करते हुए 190 इनिंग्स खेलते हुए 28580 डिलिवरी की जिसमें बल्लेबाजों ने मात्र 13537 रन बनाए। वहीं एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भज्जी ने 227 इनिंग्स में 12479 डिलिवरी करते हुए 8973 रन दिए। इस खिलाड़ी के नाम टेस्ट क्रिकेट में 417 और ओडीआई में 269 विकेट हैं। इस खिलाड़ी ने गेंदबाज होते हुए बल्ले से भी काफी योगदान दिया इनके नाम टेस्ट में 2225 रन व ओडीआई में 1237 रन दर्ज हैं।
Exit mobile version