4. इरफान पठान
इस लिस्ट में अगले नंबर पर है टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान का नाम, जिनका भी क्रिकेट करियर बेहतरीन रहा है। लिहाजा ये भी रवि शास्त्री (Ravi Shastri) के कोच बनने के बाद भारतीय टीम में खेलते नहीं नजर आए। बता दें इरफान का टीम इंडिया में जो योगदान रहा , वो कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है।
बता दें इरफान ने साल 2003 में टेस्ट में डेब्यू किया था। वहीं गेंदबाजी करते हुए 54 इनिंग्स में 5884 डिलिवरी कर 3226 दिए। इसके अलावा बल्लेबाजी करते हुए 40 इनिंग्स में 1105 रन बनाए। वहीं अगर बात करें इनके एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय करियर की तो 87 मैचों में बल्लेबाजी करते हुए 1544 रन बनाए और गेंदबाजी करते हुए 5855 गेंदों पर 5143 रन दिए।