Posted inक्रिकेट

Ravichandran Ashwin: कितनी होगी आर अश्विन की BBL में सैलरी? कीमत जान फटी रह जाएंगी आंखें

Ravichandran Ashwin: What Will R Ashwin'S Salary Be In The Bbl?
Ravichandran Ashwin

Ravichandran Ashwin: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज स्पिनर आर. (Ravichandran Ashwin) अब तक इंडियन प्रीमियर लीग और अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी गेंदबाजी के जादू से छाए रहे हैं। लेकिन अब खबरें हैं कि वे ऑस्ट्रेलिया की लोकप्रिय लीग बिग बैश लीग (BBL) में एंट्री कर सकते हैं। अगर ऐसा होता है, तो न केवल यह ऐतिहासिक कदम होगा बल्कि उनकी सैलरी जानकर फैन्स भी हैरान रह जाएंगे।

Ravichandran Ashwin: क्यों है अश्विन पर फ्रेंचाइजियों की नजर?

Ravichandran Ashwin सिर्फ टेस्ट क्रिकेट में ही नहीं बल्कि छोटे फॉर्मेट में भी बेहद प्रभावी खिलाड़ी हैं। वह IPL में कई टीमों के लिए खेल चुके हैं और गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी से भी योगदान देते हैं। BBL फ्रेंचाइजियों के लिए उनकी सबसे बड़ी ताकत है उनका अनुभव और स्मार्ट क्रिकेटिंग माइंड। ऐसे में उनके आने से किसी भी टीम की ताकत दोगुनी हो सकती है।

यह भी पढ़ें: पाक खिलाड़ी ने अंपायर को गेंद मारकर किया जख्मी, स्टेडियम में मचा हंगामा, वायरल हुआ VIDEO

Ravichandran Ashwin: कितनी होगी सैलरी?

BBL में विदेशी खिलाड़ियों को मोटी रकम मिलती है। रिपोर्ट्स के अनुसार, यहां टॉप खिलाड़ियों की सैलरी लगभग 2.5 से 3 करोड़ रुपये तक पहुंच सकती है। माना जा रहा है कि (Ravichandran Ashwin) जैसे बड़े नाम को इससे भी ज्यादा का कॉन्ट्रैक्ट मिल सकता है। हालांकि अभी तक किसी टीम ने आधिकारिक तौर पर उनके साइनिंग का ऐलान नहीं किया है, लेकिन चर्चाएं तेज हो चुकी हैं।

भारतीय खिलाड़ियों के लिए खास मौका

भारतीय खिलाड़ी विदेशी लीगों में कम ही नजर आते हैं। ऐसे में अगर अश्विन BBL में खेलते हैं, तो यह एक मिसाल होगी और आने वाले समय में अन्य खिलाड़ियों के लिए भी रास्ता खोल सकती है। फैंस भी इस खबर से बेहद उत्साहित हैं और उनकी संभावित टीम और सैलरी को लेकर बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,4,4,4….. रणजी में करुण नायर का फूटा गुस्सा, तूफानी बल्लेबाजी करते हुए कूट डाले 328 रन

फैंस की उत्सुकता

भारतीय खिलाड़ी आमतौर पर BBL जैसे विदेशी टूर्नामेंटों में कम ही नजर आते हैं। ऐसे में अगर अश्विन मैदान पर उतरते हैं तो यह लीग के लिए एक ऐतिहासिक पल होगा। फैंस भी उनकी संभावित सैलरी और टीम को लेकर उत्सुक हैं। माना जा रहा है कि उनके आने से BBL का आकर्षण और बढ़ जाएगा

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...

Exit mobile version