Posted inक्रिकेट

क्या Ravindra Jadeja को ‘सर’ उपाधि गलती से मिली?, जानें फिर किन खिलाड़ियों को मिली है ये उपाधि?

Ravindra Jadeja

2. सर जैक हॉब्स

सर की उपाधि प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों में दूसरे नंबर पर नाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी जैक हॉब्स का आता है। जैक हॉब्स को “सर” की उपाधि सन 1955 में उनके द्वारा बनाए गए अद्भुत रिकॉर्ड के लिए दिया गया था।

 

सर जैक हॉब्स ने फर्स्ट क्लास स्तर पर 834 मैच खेले और वह सबसे अधिक 61760 रन बनाने में सफल हुए। बता दें सन 1325 में उनके बल्ले से 199 शतक भी देखने को मिले। आज भी यह फर्स्ट क्लास क्रिकेट का एक सबसे बड़ा कीर्तिमान है। वहीं इंग्लैंड के लिए जैक हॉब्स ने कुल 61 टेस्ट मैच खेले और लगभग 57 की औसत के साथ 5410 रन बनाने में कामयाब रहे। 102 पारियों में उनके बल्ले से 15 शतक और 28 अर्धशतक भी देखने को मिले।

Exit mobile version