Posted inक्रिकेट

क्या Ravindra Jadeja को ‘सर’ उपाधि गलती से मिली?, जानें फिर किन खिलाड़ियों को मिली है ये उपाधि?

Ravindra Jadeja

7. सर कर्टली एम्ब्रोस

सर कर्टली एम्ब्रोस वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज और महान तेज गेंदबाज रहे हैं। वे भी “सर” की उपाधि हासिल करने में पीछे नहीं रहे। उन्हें साल 2014 में एंटीगुआ सरकार द्वारा क्रिकेट में शानदार योगदान के लिए “सर” की उपाधि से सम्मानित किया गया था।

सर कर्टली एम्ब्रोस वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के लिए 98 टेस्ट और 176 वनडे मैच खेले. इस दौरान वह टेस्ट में 21 की औसत के साथ 405 और एकदिवसीय फॉर्मेट में 24.12 की औसत के साथ 225 विकेट हासिल किए।

Exit mobile version