Ravindra Jadeja: भारतीय टीम को अगले महीने इंग्लैंड का दौरा करना है। जहां दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज से पहले टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। इन दोनों खिलाड़ियों के संन्यास के बाद स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की संन्यास की अटकलें तेज हो गई है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि जड्डू जल्द ही रेड बॉल क्रिकेट को अलविदा कह सकते है। जडेजा के संन्यास के बाद सिर्फ 14 मैच खेलने वाला ये खिलाड़ी बनेगा उनका रिप्लेसमेंट…..
जल्द संन्यास का ऐलान करेंगे Ravindra Jadeja
रोहित शर्मा और विराट कोहली के बाद दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) भी जल्द ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते है। ऐसा इसलिए माना जा रहा है क्योंकि गौतम गंभीर के हेड कोच बनते ही उन्होंने यह साफ कर दिया था कि वे युवा खिलाड़ियों को अधिक मौके देंगे और भविष्य की टीम खड़ी करेंगे। ऐसे में अगर जड्डू को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं मिलती है, तो वह भी संन्यास का ऐलान कर सकते है। उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल को देखा जा रहा है।
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2025 के लिए टीम इंडिया हुई फिक्स, फिटनेस में अव्वल 6 एब्स वाले 15 प्लेयर्स को मिला मौका
14 मैच खेलने वाला यह खिलाड़ी बनेगा रिप्लेसमेंट
रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के रिप्लेसमेंट के तौर पर अक्षर पटेल को देखा जा रहा है, जिन्होंने अपनी योग्यता साबित की है, लेकिन अभी तक भारत के बाहर उन्होंने ज्यादा मैच नहीं खेले है। अक्षर ने अब तक 14 टेस्ट मैच खेले है, जो ज़्यादातर भारत की स्पिन वाली पिचों पर हुए है।
उन्होंने इन मैचों में 19.34 की औसत से 55 विकेट लिए है और पाँच बार एक पारी में पाँच विकेट भी झटके हैं। उनकी बाएं हाथ की गेंदबाज़ी टर्न लेने वाली पिचों पर बहुत असरदार होती है। 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ भारत में खेली गई सीरीज़ में उन्होंने तीन मैचों में 27 विकेट लिए थे, जो उनका सबसे बेहतरीन प्रदर्शन माना जाता है। अक्षर की बल्लेबाज़ी को अक्सर कम आंका गया है, लेकिन उन्होंने 36 की औसत से 646 रन बनाए हैं, जिनमें चार अर्द्धशतक शामिल हैं। वह निचले क्रम में टीम को मजबूती देते हैं और ज़रूरत पड़ने पर टिककर पारी संभाल सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Dhoni ने फैंस को दी खुशखबरी, 43 का होने के बावजूद अभी इतने साल और खेलेंगे IPL