मैन ऑफ द मैच बनने के बाद भावुक हुए Ravindra Jadeja, बताया अपने शानदार प्रदर्शन के पीछे का कारण
भारत-ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले गए पहले ओडीआई मैच में भारतीय टीम ने 5 विकेट से शानदार जीत दर्ज की है। इस मैच में जहां एक ओर भारतीय टीम के गेंदबाज मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज तथा रविंद्र जडेजा की बेहतरीन गेंदबाजी देखने को मिली तो वहीं दूसरी तरफ केएल राहुल ने रविंद्र जडेजा के साथ मिलकर 108 रन की साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई। जिसके कारण रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
अवॉर्ड लेकर जडेजा हुए भावुक
आपको बताते चलें कि इस पुरस्कार को प्राप्त करने के बाद रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) थोड़े से खुशी से इममोशनल दिखे और उन्होंने कहा कि मैं 8 महीने बाद ओडीआई क्रिकेट खेल रहा हूं इसलिए मैं जल्द से जल्द इस फॉर्मेट में खुद ढलने की कोशिश कर रहा था। सौभाग्य से बॉल से मुझे कुछ विकेट मिले हैं। जब मैं बल्लेबाजी करने गया तो मैं केएल राहुल के साथ साझेदारी करना चाह रहा था। मुझे पता था कि टारगेट थोड़ा छोटा था मगर फिर भी हमें इसका पीछा करना था।
इस दौरान जडेजा ने आगे कहा कि हम हाल ही में टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं। लाइन और लेंथ टेस्ट क्रिकेट से यहाँ अलग है। आपको अपनी लंबाई तथा गति में बदलाव करना होगा। मैं अच्छे एरिया में गेंदबाजी करना चाह रहा था और मुझे थोड़ा सा यहाँ पर टर्न भी मिल रहा था। मैं आज करीब 70-80 रन की साझेदारी करना चाह रहा था और वही संभव हुआ। बड़े शॉट खेलना आसान नहीं था क्योंकि इस पिच पर गेंद स्विंग भी कर रही थी।
राहुल-जडेजा ने बचा ली लाज
गौरतलब हैं कि 189 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर फ्लॉप रहा। एक समय टीम ने 39 रन पर ही अपने तीन विकेट गंवाए दिए थे। इशान किशन 3, विराट कोहली 4 तथा सूर्यकुमार यादव 0 रन पर आउट हुए। ऐसे में मिडिल ऑर्डर पर क्रीज पर खेलने आए केएल राहुल ने ही कमान संभाला और भारतीय टीम को जीत दिलाई। कप्तान हार्दिक पंड्या 25 रन तो वहीं रवींद्र जडेजा के नाबाद 45 रन ने टीम की नैया को पार लगाई। राहुल ने पहले पंड्या के साथ 55 बॉल पर 44 रन की साझेदारी की। फिर जडेजा के साथ मिलकर 122 बॉल पर 104* रनों की साझेदारी कर टीम की लाज बचा ली।
इसे भी पढ़ें:-
Ind vs Aus: पहले वनडे में टीम इंडिया की धमाकेदार जीत, केएल राहुल और गेंदबाजों ने किया कमाल