Posted inक्रिकेट

रविंद्र जडेजा ने संजू सैमसन का विकेट लेकर अपने नाम दर्ज किया सबसे बड़ा रिकॉर्ड, बने पहले गेंदबाज

रविंद्र जडेजा ने संजू सैमसन का विकेट लेकर अपने नाम दर्ज किया सबसे बड़ा रिकॉर्ड, बने पहले गेंदबाज

Ravindra Jadeja:आईपीएल के 16वे सीजन का 17 का मुकाबला चेन्नई और राजस्थान के बीच में खेला जा रहा है। चेन्नई के चेपक स्टेडियम में यह मुकाबला हो रहा है जिसमे चेन्नई की टीम हमेशा शानदार प्रदर्शन करती है और इस मुकाबले में भी कुछ ऐसा देखने को मिला जब चेन्नई की टीम राजस्थान के खिलाफ गेंदबाजी कर रही थी। इस मुकाबले में राजस्थान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 175 रन बनाए लेकिन चेन्नई की तरफ से रविंद्र जडेजा ने इतनी शानदार गेंदबाजी दिखाई कि राजस्थान के बल्लेबाज खुलकर नहीं खेल सके और आइए आपको बताते हैं रविंद्र जडेजा ने कैसे इस मुकाबले में 2 विकेट लेने के साथ एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया।

रविंद्र जडेजा ने 2 विकेट के साथ बनाया बड़ा कीर्तिमान

भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी और चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज गेंदबाज रविंद्र जडेजा ने राजस्थान के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में मात्र 21 रन देकर दो बड़े विकेट अपने नाम किए हैं और इस मुकाबले मैं 2 विकेट लेने के साथ ही रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja)ने एक ऐसा बड़ा कीर्तिमान बनाया है कि उसकी बराबरी करने के बारे में कोई भी गेंदबाज सोच नहीं सकता है। आइए आपको बताते हैं रविंद्र जडेजा ने इस मुकाबले में 2 विकेट लेने के साथ कौन सा वह बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है।

रविंद्र जडेजा बने भारत के सबसे पहले 200 विकेट लेने वाले लेफ्ट आर्म स्पिनर

रविंद्र जडेजा ने राजस्थान के खिलाफ चल रहे मुकाबले में शानदार गेंदबाजी की और एक ही ओवर में उन्होंने पहले तो देवदत्त पादिक्कल को आउट किया और उसके बाद संजू सैमसन को उन्होंने खाता भी नहीं खोलने दिया और उनकी इस शानदार गेंदबाजी की वजह से ही राजस्थान के खिलाफ चेन्नई की स्थिति काफी मजबूत नजर आने लगी। आपको बता दे की इस मुकाबले में 2 विकेट लेने के साथ जडेजा के नाम पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और प्रथम श्रेणी के अलावा आईपीएल के मुकाबलों को मिलाकर टी20 में 200 विकेट हो गए। रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) इस उपलब्धि को पाने वाले भारत के एकमात्र लेफ्ट आर्म स्पिनर हैं और उनके इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत चेन्नई की स्थिति राजस्थान के खिलाफ बेहद मजबूत हो गई है।

Exit mobile version