Ravindra Jadeja Fooled Marnus Labuschagne On A Slow Ball Glen Maxwell Also Stunned

Ravindra Jadeja: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) में आज यानि 8 अक्टूबर को क्रिकेट जगत की दो सर्वश्रेष्ट टीमों की जंग है। भारत और ऑस्ट्रेलिया इस मुकाबले में आमने सामने है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की स्थित बेहद नाजुक हो गई है। उनकी टीम का चौथा विकेट गिर गया। मार्नस लाबुशेन 27 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने उन्हें केएल राहुल के हाथों विकेट के पीछे लपकवाया। गेंद ने उनके बल्ले का काफी महीन किनारा लिया। उन्होंने रिव्यू लिया मगर यह फैसला टीम इंडिया के पक्ष में गया।

रवींद्र जडेजा ने कंगारुओं को दिया चौथा झटका

Ravindra Jadeja
Ravindra Jadeja

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) एक दूसरे के खिलाफ विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत कर रही है। दोनों ही टीमें जीत के साथ इस टूर्नामेंट का आगाज करने को देखेगी। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के लिए यह आसान नहीं होगा। इसकी सबसे बड़ी वजह है उनके बल्लेबाजों का भारतीय गेंदबाजों के आगे आत्मसमर्पण कर देना। रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने चेपॉक के मैदान पर मिल रहे स्पिन का पूरा फायदा उठाते हुए ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका दिया है। बाएं हाथ के इस स्पिनर ने मार्नस लाबुशेन को विकेट के पीछे कैच करवाकर चलता किया। बता दें कि यह जडेजा (Ravindra Jadeja) के नाम दूसरा विकेट था।

यह भी पढ़ें: विराट कोहली ने 34 की उम्र में दिखाई चीते सी फुर्ती, हवा में 4 फीट छलांग लगाकर लपका हैरअंगेज कैच, वायरल हुआ VIDEO

टीम इंडिया के खिलाफ मुश्किल में ऑस्ट्रेलियाई टीम

Ind Vs Aus
Ind Vs Aus

चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में आज यानि 8 अक्टूबर को आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के पाचवें मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने है। इस मैच में टॉस जीता था ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने और उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कंगारुओं की शुरुआत काफी खराब रही। मिचेल मार्श शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। हालांकि इसके बाद  डेविड वॉर्नर (41), स्टीव स्मिथ (46) और मार्नस लाबुशेन (27) ने छोटे-छोटे योगदान दिए, मगर इसके बाद उनकी पारी लड़खड़ा गई। रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) उनकी टीम पर कहर बनकर टूटे। बाएं हाथ के ऑफ स्पिनर ने दो विकेट चटकाए और कंगारुओं का बैकफुट पर ले आए।

3 कारण क्यों पाकिस्तान टीम बनेगी वर्ल्ड कप 2023 की विजेता, बाबर आजम उठाएंगे 19 नवंबर को ट्रॉफी