Ravindra Jadeja भारत के महानतम क्रिकेटरों में हुए शुमार, कपिल देव के बाद ऐसा कारनामा करने वाले महज दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने∼
भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में कंगारुओं की स्थिति मजबूत नजर आ रही है। टॉस जीतकर पहले खेलते हुए टीम इंडिया ने इंदौर की पिच पर ऑस्ट्रेलियाई स्पिनरों के सामने घुटने टेक दिए। पहली पारी में भारतीय टीम महज 109 रनों पर ऑलआउट हो गई। मैथ्यू कुह्नमैन ने पांच तो वहीं नेथन लायन ने तीन विकेट लेकर भारतीय बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी। जवाब में खेलते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहला झटका रवींद्र जडेजा(Ravindra Jadeja) ने दिया। इस विकेट के साथ रवींद्र जडेजा(Ravindra Jadeja) टीम इंडिया के इतिहास के महानतम क्रिकेटरों में शुमार हो गए हैं। उनसे पहले ये कारनामा सिर्फ कपिल देव ने किया था।
“सर” जडेजा ने दिलाई पहली सफलता
Decision Overturned!
A successful DRS for #TeamIndia as @imjadeja gets the first wicket of the innings!
Relive the dismissal here 📽️
Live – https://t.co/t0IGbs1SIL #INDvAUS @mastercardindia pic.twitter.com/zwU5HeijXR
— BCCI (@BCCI) March 1, 2023
रोहित शर्मा का टॉस जीतकर पहले खेलने का फैसला आत्मघाती साबित हुआ। टीम इंडिया ऑस्ट्रेलियाई फिरकी गेंदजबाजों के सामने जूझते नजर आए। विराट कोहली(22) और शुभमन गिल(21) को छोड़ अन्य कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिकने में असफल रहे। अंतत: भारतीय टीम महज 109 रन ही बनाने में कामयाब रही। हालांकि ऑस्ट्रेलिया की भी शुरुआत खराब रही और ट्रेविस हेड दूसरे ही ओवर में चलते बने। रवींद्र जडेजा(Ravindra Jadeja) ने अपने पहले और पारी के दूसरे ही ओवर में बाएं हाथ के कंगारू बल्लेबाज को एलबीडब्ल्यू कर दिया। वह सिर्फ 9 रन ही अपने खाते में जोड़ सके। इस विकेट के साथ रवींद्र जडेजा(Ravindra Jadeja) ने इतिहास रच दिया है।
कपिल देव के बाद महज दूसरे भारतीय खिलाड़ी
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में ट्रेविस हेड को आउट करते ही रवींद्र जडेजा(Ravindra Jadeja) ने टीम इंडिया के लिए अनूठा कीर्तिमान स्थापित किया। इस विकेट के साथ रवींद्र जडेजा(Ravindra Jadeja) के नाम सारे फॉर्मेट को मिलाकर 500 विकेट हो गए हैं। रवींद्र जडेजा(Ravindra Jadeja) अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में 5000 रन बनाने और 500 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं। वह भारत के अब तक के सबसे महानतम ऑलराउंडर में से एक बन गए हैं। उनसे पहले यह रिकॉर्ड कपिल देव के नाम था। कपिल देव भारतीय क्रिकेट के सबसे महानतम क्रिकेटरों में से एक हैं। उनकी कप्तानी में भारत ने 1983 विश्व कप का खिताब जीता था।
ऑस्ट्रेलिया की पकड़ मजबूत
भारत की पहली पारी में 109 के जवाब में कंगारुओं चायकाल तक एक विकेट खोकर 71 रन बना लिए थे। उस्मान ख्वाजा 33 और मार्नस लाबुशेन 16 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए थे। यहां से भारतीय टीम को वापसी करनी है तो जल्दी-जल्दी विकेट चटकाने होंगे। ऑस्ट्रेलियाई टीम अब महज 38 रन पीछे हैं और 9 विकेट शेष है।
यह भी पढ़ें: VIDEO: पहले अंपायर ने दिया आउट, डीआरएस ने बचाया, लेकिन नेक्ट बॉल पर कैच दे बेठे जडेजा, तो द्रविड़ ने पकड़ा माथा