Ravindra Jadeja: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का 17वां मुकाबला खेला जा रहा है. यह मैच पुणे के मैदान पर खेली जा रही है. इस मैच में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन नहीं खेल रहे हैं. नजमुल हुसैन शान्तो इस मैच के लिए बांग्लादेश टीम की कप्तानी रहे हैं. बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना का फैसला लिया। फैसला सही भी साबित हुआ ओर सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 93 रन जोड़े। लेकिन पहली कुलदीप यादव ओर दूसरी विकेट रवींद्र जडेजा ने ली। रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) अपनी फिरकी में कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो फंसा लिया। अब इस विकेट के बाद इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
Ravindra Jadeja ने नजमुल हुसैन शान्तो को भेजा पवेलियन
पहले 10 ओवर में कोई विकेट नहीं मिलने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने गेंद अपने स्पिनरों को दिया। मैच के 15वें ओवर में कुलदीप यादव ने लिटन दास और तंज़ीद हसन की साझेदारी को तोड़ा और तंज़ीद हसन को 51 रन पर पवेलियन का रास्ता दिखाया। कुलदीप यादव ने टीम इंडिया को उस वक्त विकेट दिलाई जब टीम को सबसे ज्यादा जरूरत थी. इसके बाद बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो क्रीज पर बल्लेबाजी करने आएं. लेकिन वो भी कुछ खास नहीं कर सके. शान्तो ने 17 गेंदों में 8 रन बनाए। रविंद्र जडेजा ने उनको मैच के 20वें ओवर में आउट किया। गेंद घूमी और सीधा शान्तो के पैड पर जाकर लग गई और अंपायर ने अपनी उंगली खड़ी कर दी.
बांग्लादेश ने की अच्छी शुरआत
बांग्लादेश के ओपनर बल्लेबाज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के फैसले को सही साबित किया और अपने पहले 10 ओवर के पॉवरप्ले में 63 रन लगाए, वो भी कोई बिना विकेट खोए हुए. लिटन दास (Litton Das) और तंज़ीद हसन (Tanzid Hasan) बांग्लादेश की पारी की शुरुआत की और पहले कुछ ओवरों में अपनी आखें जमाई और फिर 5 ओवर के बाद पॉवरप्ले का जमकर फायदा उठाया। बांग्लादेश ने पहले 5 ओवरों में 10 रन बनाए थे लेकिन अगले 5 ओवर में बांग्लादेश ने 53 रन जड़ दिए. हालाकिं जसप्रीत बुमराह ने पॉवरप्ले में अच्छी गेंदबाजी की और अपने पहले स्पेल में एक ओवर मेडेन भी डाला।