Jadeja: टीम इंडिया इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की घरेलू टी20 सीरीज खेल रही है। मगर दूसरी तरफ भारत में घरेलू क्रिकेट के सबसे प्रतिष्ठित वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) भी जारी है, जहां कई खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है। इसी बीच रविंद्र जडेजा के भाई धमेंद्रसिंह जडेजा (Dharmendrasinh Jadeja) भी विजय हजारे ट्रॉफी 2023 (Vijay Hazare Trophy 2023) में सौराष्ट्र के लिए शानदार प्रदर्शन दिखा रहे हैं। उन्होंने शनिवार को पुदुच्चेरी के खिलाफ खेले गए मुकाबले में कमाल का खेल दिखाया और सभी का ध्यान आकर्षित किया है।
रविंद्र जडेजा के भाई ने दिखाया कमाल
बैंगलोर में विजय हजारे ट्रॉफी 2023 (Vijay Hazare Trophy 2023) के ग्रुप ए सौराष्ट्र और पुदुच्चेरी के बीच मैच खेला जा रहा है, जिसमें धमेंद्रसिंह जडेजा ने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया है। उन्होंने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों डिपार्टमेंट में अपना जलवा दिखाया। पहले उन्होंने बल्लेबाजी के दौरान 67 गेंदों में 5 चौकों और 1 छक्के की मदद से 56 रन बनाए। वहीं, इसके बाद गेंदबाजी करते हुए उन्होंने लगभग 2 की बेहद किफायती इकॉनमी ने रन खर्च करते हुए 3 विकेट झटके।
हालांकि, आपको जानकारी के लिए बता दें कि धमेंद्रसिंह जडेजा (Jadeja) और रविंद्र जडेजा भाई नहीं हैं। दोनों के पिता का नाम एक जैसा यानि अनिरुद्धसिंह जडेजा है, जिससे फैंस दोनों भारतीय खिलाड़ियों को भाई मान लेते हैं। मगर दोनों के पिता अलग-अलग हैं और केवल नाम एक समान हैं।
यह भी पढ़ें: IPL 2024 से पहले इन 3 खिलाड़ियों को रिलीज करेगी KKR, सालों से टीम पर बने हुए हैं बोझ, अब निकाले जाएंगे बाहर
कुछ ऐसा रहा धमेंद्रसिंह जडेजा का करियर
33 साल के धमेंद्रसिंह जडेजा (Jadeja)ने अब तक टीम इंडिया के लिए डेब्यू नहीं किया है। मगर घरेलू क्रिकेट का उन्हें काफी अनुभव है। उन्होंने 77 फर्स्ट क्लास मैचों में 28.02 की औसत और 2.99 की इकॉनमी से 313 विकेट झटके हैं। वहीं, 69 लिस्ट ए मैचों में उन्होंने 96 सफलताएं हासिल की हैं।
टी20 प्रारूप की बात करें, तो उन्होंने 61 मैचों में 49 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा फर्स्ट क्लास, लिस्ट ए और टी20 प्रारूप में उनके बल्ले से क्रमशः 1789, 417, 176 रन भी निकले हैं, जिसमें कुल 8 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: विराट कोहली की टीम RCB ने IPL 2024 जीतने के लिए बनाया प्लान, इन 2 फ्लॉप खिलाड़ियों को सबसे पहले किया बाहर