KKR vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का रंगारंग आगाज हो चुका है। आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला गत चैंपियंस कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (KKR vs RCB) के बीच ईडन गार्डंस पर खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर की टीम ने 20 ओवर्स में 8 विकेट पर 174 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी की टीम ने महज 16.2 ओवर में ही 3 विकेट खो कर 177 रन बना लिए और 7 विकेट से यह मुकाबला अपने नाम कर लिया।
RCB बल्लेबाजों ने KKR की लगाई जमकर क्लास
आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जीत के साथ आगाज किया है। केकेआर (KKR vs RCB) द्वारा दिए 175 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी की शुरुआत बेहद शानदार थी। आपको बता दें, आरसीबी बल्लेबाजों ने शुरुआत से ही कोलकाता के गेंदबाजों पर दवाब बनाया और 6 ओवर में ही 80 रन कूट डाले। बेंगलुरु की ओर से फिल साल्ट ने 31 गेंद में 56 रन बनाए। वहीं विराट कोहली 36 गेंद में 59 रनों पर नाबाद लौटे। इसी के साथ कप्तान रजत पाटीदार ने 16 गेंद में 34 रनों की धुआंधार पारी खेलकर आरसीबी की जीत में अहम योगदान दिया।
यह भी पढ़ें: ‘सबसे नीचे रहेगी RCB….’ दिग्गज खिलाड़ी ने आईपीएल 2025 को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी
RCB के गेंदबाजों के सामने ढेर हुए केकेआर के बल्लेबाज
टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR vs RCB) की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 174 रन बनाए। एक समय केकेआर का स्कोर 9.5 ओवर में एक विकेट पर 107 रन था। हालांकि, जैसे ही रहाणे और नरेन आउट हुए, फिर केकेआर के बल्लेबाज सस्ते में निपटते गए। कोलकाता के लिए कप्तान रहाणे ने सबसे ज्यादा 56 रन बनाए। नरने ने 44 रनों की पारी खेली। वहीं आरसीबी के लिए क्रुणाल पांड्या ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। जोश हेजलवुड को दो सफलता मिलीं।
KKR vs RCB दोनों टीमों की प्लेइंग 11
RCB: विराट कोहली, फिल साल्ट (विकेटकीपर), रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल
KKR: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती