IPL 2025 : हाल के दिनों इंडियन प्रीमियर लीग की कमेटी ने आईपीएल 2025 के लिए होने वाली मेगा ऑक्शन के नए रिटेन्शन नियमों का ऐलान कर दिया है। इस दौरान फ्रेंचाईजी 5 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है और 1 खिलाड़ियों को राइट टू मैच कार्ड का उपयोग करते हुए टीम में शामिल कर सकती है। इस दौरान फैंस रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (Royal Challengers Bengaluru) टीम को आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए किन खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है, इसको लेकर संभावना व्यक्त कर रही है।
IPL 2025 में RCB इन बड़े खिलाड़ियों करेगी रिलीज?
फाफ डू प्लेसिस (Faf Du Plessis) के नेतृत्व में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (Royal Challengers Bengaluru) की टीम का प्रदर्शन शुरुआती चरण में ठीक नहीं रहा था। हालांकि उसके बाद टीम दूसरे चरण के दौरान शानदार वापसी करते हुए टॉप-4 में जगह बनाने में सफलता पाई थी. फिर टीम एलिमिनेटर में राजस्थान से हारकर बाहर हुई थी।
जिसके बाद से यह उम्मीद की जा रही है की आरसीबी की टीम बड़ा कदम उठाते हुए आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए कप्तान फाफ डू प्लेसिस, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल और कैमरून ग्रीन जैसे बड़े खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है। इसके अतिरिक्त भी आरसीबी की टीम में शामिल रिज टॉपले और लॉकी फर्ग्यूसन जैसे खिलाड़ी टीम में शामिल हो सकते है।
यह भी पढ़ें: GT के उप-कप्तान Rashid Khan ने किया टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या के बेटे के साथ डांस, VIDEO हुआ वायरल
इन खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है RCB
आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (Royal Challengers Bengaluru) की टीम दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली, युवा तेज गेंदबाज यश दयाल और इंग्लैंड के धाकड़ हरफनमौला खिलाड़ी विल जैक्स को रिटेन कर सकती है। इसके अतिरिक्त यह कहा जा रहा है की आरसीबी की टीम धाकड़ खिलाड़ी मोहम्मद सिराज को भी अपने टीम में शामिल कर सकती है।
वहीं फैंस यह भी संभावना व्यक्त कर रहे है की आरसीबी की टीम कैमरून ग्रीन और ग्लेन मैक्सवेल जैसे स्टार क्रिकेटरों को आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मेगा नीलामी के दौरान राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल कर सकती है। ग्लेन मैक्सवेल का बीते संस्करण प्रदर्शन भले ही अच्छा न रहा हो लेकिन इसके पहले उन्होंने आरसीबी का प्रतिनिधित्व करते हुए अच्छा प्रदर्शन किया था। जबकि दूसरी ओर कैमरून ग्रीन का आईपीएल 2024 के दूसरे हाफ में प्रदर्शन अच्छा रहा था।
यह भी पढ़ें: ये सुपरस्टार रात 12 बजे एक्ट्रेस के बेडरूम में घुसने की करता था कोशिश, जोर-जोर से पीटता था दरवाजा