Posted inक्रिकेट

RCB को IPL 2025 से पहले लगा बड़ा झटका, धाकड़ खिलाड़ी पूरे टूर्नामेंट से हुआ बाहर 

Rcb Gets A Big Blow Before Ipl 2025
RCB

RCB: इंडियन प्रीमियर लीग का अगला सीजन शुरू होने में अधिक समय शेष नहीं है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के तुरंत बाद यह मेगा इवेंट खेला जाएगा। पिछले साल नवंबर में आयोजित हुए मेगा ऑक्शन में सभी टीमों ने अपनी स्क्वाड तैयार कर ली थी और अब सभी अपने कप्तानों की भी घोषणा कर रहे हैं।

मगर इसी बीच एक बुरी खबर भी सामने आ रही है। RCB के एक धाकड़ खिलाड़ी ने पूरे टूर्नामेंट से बाहर रहने का फैसला लिया है, जिससे फैंस के साथ – साथ फ्रेंचाइजी को भी बड़ा झटका लगा है।

यह खिलाड़ी हुआ बाहर

Royal Challengers Bengaluru

इंडियन प्रीमियर लीग की तर्ज पर खेला जाने वाला विमेंस प्रीमियर लीग का तीसरा सीजन 14 फरवरी से शुरू होने जा रहा है और इसका फाइनल 15 मार्च को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में 5 टीमों हिस्सा लेंगे, जो ग्रुप स्टेज, प्लेऑफ और फाइनल समेत कुल 22 मैच खेलेंगी।

मगर नया सीजन शुरू होने से पहले ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। हरफनमौला खिलाड़ी सोफी डिवाइन ने क्रिकेट से ब्रेक लेने का फैसला लिया है और वे आगामी डब्ल्यूपीएल सीजन में भी हिस्सा नहीं लेंगी।

यह भी पढ़ें : IND vs ENG: इंग्लैंड ने फतेह किया राजकोट का किला, लक्ष्य से 27 रन पहले ढेर हुए टीम इंडिया के कागजी शेर, पढ़िए पूरी मैच रिपोर्ट

RCB के लिए बड़ा झटका

Sophie Devine

डब्ल्यूपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को चैंपियंस बनाने में सोफी डिवाइन का महत्वपूर्ण योगदान रहा था। मगर अब उनके ब्रेक लेने के फैसले से आरसीबी का मैनेजमेंट मुश्किल में फंस गया है। उनके लिए इतनी जल्दी सोफी का रिप्लेसमेंट ढूंढना लगभग असंभव है।

वहीं, न्यूजीलैंड क्रिकेट ने अपनी खिलाड़ी के फैसले का समर्थन किया है। बोर्ड की महिला हाई परफॉरमेंस डेवलपमेंट की प्रमुख लिज ग्रीन का कहना है कि खिलाड़ियों की भलाई उनके लिए सबसे महत्वपूर्ण है। इसलिए सोफी के क्रिकेट से ब्रेक लेने के फैसले को पूरा समर्थन दिया जा रहा है।

यह न्यूजीलैंड क्रिकेट के लिए भी महत्वपूर्ण है कि सोफी को एक अच्छा ब्रेक मिले। वह पेशेवर क्रिकेट में वापसी से पहले पूरी तरह से स्वस्थ और तंदुरुस्त हों। आपको बता दें कि सोफी न्यूजीलैंड में सुपर स्मैश टूर्नामेंट में भी हिस्सा नहीं लेंगी।

ऐसा रहा है प्रदर्शन

Sophie Devine

35 साल की सोफी डिवाइन ने वीमेंस प्रीमियर लीग के पिछले दो सीजन में शानदार प्रदर्शन दिखाया। उन्होंने आरसीबी (RCB) के लिए 18 मैचों में 23.64 की औसत और 153.43 के स्ट्राइक रेट से 402 रन बनाए हैं, जिसमें 2 अर्धशतक भी शामिल हैं। इसके अलावा इंटरनेशनल क्रिकेट में भी सोफी का प्रदर्शन काफी अच्छा है। वे न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट के लिए 152 वनडे और 143 टी20 मुकाबले खेल चुकी हैं।

यह भी पढ़ें : IND vs BAN: गिल कप्तान, यशस्वी उपकप्तान, बांग्लादेश के खिलाफ 3 ODI के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया हुई तैयार

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...

Exit mobile version