Posted inक्रिकेट

RCB का IPL जीतना तय! इन 3 कारणों के चलते पहली बार ट्रॉफी उठाएगी किंग कोहली की टीम

Rcb

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) अभी तक एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई है फिर भी जब हर साल यह टीम आईपीएल खेलने उतरती है तो इस टीम के फैंस की दीवानगी सर चढ़कर बोलती है. हर सीजन फैंस अपने खिलाड़ियों को काफी ज्यादा प्यार और चियर करते नजर आते हैं. पर इस सीजन देखा जाए तो टीम जितनी मजबूत तरह से प्रदर्शन दिखा रही है, उससे ये नजर आ रहा है की टीम इस सीजन का खिताब अपने नाम कर सकती है. इसके तीन सबसे बड़े कारण है जिस कारण ये टीम आईपीएल 2025 की ट्रॉफी उठाने की दावेदार है.

RCB: टीम का मजबूत नेतृत्व

इस सीजन आरसीबी (RCB) की टीम ने रजत पाटीदार को नए कप्तान के रूप में उतारा है जो अपने शांत स्वभाव और विस्फोटक बल्लेबाजी के साथ टीम के लिए अहम योगदान दे रहे हैं. साथ ही साथ दबाव वाली स्थिति में खुद को संभालने की उनकी क्षमता टीम को संभालने का काम कर रही है. इसके अलावा नीलामी में कई खिलाड़ियों की उपस्थिति से टीम की गतिशीलता मजबूत हुई है, जो अलग-अलग भूमिका के लिए खुद को पूरी तरह से तैयार कर चुके है.

मजबूत बल्लेबाजी लाइनअप

इस बार आरसीबी (RCB) की टीम ने एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ियों को शामिल किया है. पिछले कई सीजन में टीम की सबसे बड़ी कमजोरी टीम का बल्लेबाजी आक्रमण रहा है लेकिन इस बार टीम ने इसमें बहुत बड़ा सुधार करते हुए टीम डेविड, लियम लिविंगस्टोन और जैकब बैथल जैसे खिलाड़ी को जोड़ा है. यह खिलाड़ी न केवल टीम की पारी को संभाल रहे हैं बल्कि डेथ ओवरों में भी तेजी से रन बना रहे हैं और नतीजा आज सबके सामने है कि इस सीजन टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है.

संतुलित गेंदबाजी आक्रमण

आरसीबी (RCB) की टीम में बेहतरीन बल्लेबाजी लाइनअप के साथ-साथ हर मोर्चे पर ऑलराउंडर अपनी जिम्मेदारी निभाते नजर आ रहे हैं. इसके अलावा टीम की गेंदबाजी इकाई टीम की सबसे बड़ी ताकत है जिसमें अनुभवी खिलाड़ी जैसे जोश हेजल वुड और भुवनेश्वर कुमार शामिल है. साथ ही साथ ऑलराउंडर कुणाल पांड्या टीम को बल्ले और गेंद से मजबूती दे रहे हैं और यश दयाल ने भी इस वक्त शानदार प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है.

Read Also: एमएस धोनी को ओवररेटेड बताकर सोनू निगम ने आफती ली मोल, फैंस ने जमकर लगा दी क्लास

Exit mobile version