Team: क्रिकेट के इतिहास में कुछ ऐसी पारियां होती हैं, जिन्हें याद कर कोई भी क्रिकेट प्रेमी सिर पकड़ लेता है। अब एक और टीम (Team) ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जिसने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की 49 रन की बदनाम पारी को भी पीछे छोड़ दिया है। आपको बता दें, यह टीम एक वनडे मुकाबले में महज 35 रनों पर ऑलआउट हो गई हैं। यह स्कोर क्रिकेट इतिहास की सबसे कम पारियों में से एक है। तो आइए जानते है इस बारे में विस्तार से…..
35 रन पर ऑलआउट हुई ये Team
दरअसल हम जिस टीम (Team) की बात कर रहे हैं, वो जिम्बाम्बे की टीम है। आपको बता दें, 25 अप्रैल 2004 को हरारे के मैदान पर जिम्बाम्बे और श्रीलंका के टीमों के बीच तीसरे वनडे मैच के दौरान जिम्बाम्बे की टीम महज 35 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। यह स्कोर वनडे क्रिकेट के इतिहास की सबसे कम पारियों में से एक है और इसने उस वक्त पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया था।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,4,4,4,4,4…… रणजी में पुजारा का प्रचंड विस्फोट! अकेले दम पर खेली 352 रन की पारी, चौके-छक्कों से मचाई तबाही
कुछ ऐसा रहा मैच का हाल
इस मैच में जिम्बाम्बे की बल्लेबाजी लाइनअप श्रीलंका के गेंदबाजों के सामने बुरे तरीके से बिखरते दिखी, जिम्बाम्बे की पारी की शुरुआत बेहद ही खराब रही, उनके सलामी बल्लेबाज स्टुअर्ट मैटसिकेनेरी चौथे ही ओवर में 4 रन बनाकर रन आउट हो गए। इसके बाद, एक के बाद एक विकेट गिरने का सिलसिला चालू हो गया। जिम्बाम्बे का कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक पाया। और तो और उनका कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाया था।
श्रीलंकाई गेंदबाजों ने अपने दमदार प्रदर्शन से ऐसा कहर बरपाया कि विकेट्स की झड़ी लगा गई, श्रीलंका की ओर से चमिंडा वास ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके, जिम्बाम्बे की पूरी टीम (Team) 18 ओवरों में महज 35 रनों पर ही सिमट गई। जवाब में श्रीलंका की टीम ने 9.2 ओवर में ही 1 विकेट के नुकसान पर 40 रन बनकर 9 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया।
इस मैच को देखने के लिए बेहद ही कम संख्या में दर्शक पहुंचे थे, जिससे जिम्बाम्बे टीम की कमजोरी और भी उजागर हो गई, श्रीलंका ने इस पूरी श्रृंखला में जिम्बाम्बे की युवा टीम पर दवाब बना रखा था और 5-0 से एकतरफा अंदाज में सीरीज अपने नाम कर ली थी।
यह भी पढ़ें: IPL 2026 से पहले रोहित शर्मा के दोस्त की एंट्री, KKR ने सौंपी टीम की सबसे बड़ी जिम्मेदारी
