RCB: अब से कुछ ही महीनों बाद क्रिकेट का मेला लगने वाला है। दुनिया की सबसे लोकप्रिय लीग आईपीएल के नए संस्करण का जल्द ही आगाज होने वाला है। बता दें कि इस साल 17वां सीजन खेला जाएगा। अब तक अपने पहले खिताब की तलाश में लगी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर यानि आरसीबी (RCB) की कोशिश इस बार अपने फैंस को यह बड़ी खुशी देने की होगी। इसी बीच उनकी टीम के एक खिलाड़ी ने आईपीएल 2024 से पहले ही धमाल मचा दिया। दरअसल हम बात कर रहे हैं वीरेंद्र सहवाग के भांजे और युवा ऑलराउंडर मयंक डागर की, जिन्होंने रणजी ट्रॉफी 2024 में तूफानी पारी खेलकर सनसनी मचा दी। आइए विस्तार से जानते हैं।
RCB के खिलाड़ी ने रणजी ट्रॉफी 2024 में मचाया कोहराम
पिछले साल के अंत में आईपीएल 2024 को लेकर सभी टीमों के बीच ट्रेडिंग की थी। आरसीबी (RCB) ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले ऑलराउंडर मयंक डागर (Mayank Dagar) को शाहबाज अहमद के बदले ट्रेड किया था। अब इस 27 वर्षीय क्रिकेटर ने अपने प्रदर्शन की बदौलत उनके इस फैसले के सही ठहराया है। दरअसल दाएं हाथ के बल्लेबाज ने रणजी ट्रॉफी 2024 में हिमाचल प्रदेश की तरफ से खेलते हुए पुद्दुचेरी के खिलाफ महज 27 गेंदों में 50 रन ठोक दिए। उन्होंने इस दौरान 8 चौके व एक गगनचुंबी छक्का लगाया।
यह भी पढ़ें: इन 5 खिलाड़ियों को अपने टीम में शामिल करने के बाद खून के आँसू रोई है RCB,एक खिलाड़ी बना था IPL फाइनल का गुनहगार
अपनी टीम को विशाल स्कोर की तरफ पहुंचाया
रणजी ट्रॉफी 2024 में हिमाचल प्रदेश और पुद्दुचेरी एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी है। इस मैच की अगर बात करें तो पुद्दुचेरी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने आई हिमाचल की टीम ने पहली पारी में 463 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। उनकी तरफ से एनआर गैंग्टा ने शानदार शतक जड़ा। उनके अलावा आरसीबी (RCB) के नए नवेले खिलाड़ी मयंक डागर (Mayank Dagar) 32 गेंदों में 52 रनों का योगदान दिया। इसके जवाब में पुद्दुचेरी पहली पारी में बैटिंग करने आई है। फिलहाल इस मैच में हिमाचल प्रदेश की पकड़ी बनी हुई है।