Posted inक्रिकेट

VIDEO: RCB के मालिक ने किया एलिस पेरी के साथ ऐसी गन्दी हरकत, सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो ने मचाई सनसनी 

Ellyse Perry
Ellyse Perry

Ellyse Perry: रविवार, 17 मार्च को विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के दूसरे सीजन का फाइनल मुकाबला खेला गया, जिसे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम ने अपने नाम किया। आरसीबी की सफलता में ऑस्ट्रेलिया की धाकड़ हरफनमौला खिलाड़ी एल‍िस पेरी (Ellyse Perry) का बड़ा योगदान रहा। उन्होंने एलिमिनेटर और फाइनल समेत पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन दिखाया।

मगर इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें आरसीबी फ्रेंचाइजी के मालिक एल‍िस पेरी के साथ घटिया हरकत करते हुए नजर आ रहे हैं। आइये आपको बताते हैं कि पूरा मामला क्या है?

Ellyse Perry के साथ हुई घटिया हरकत

Ellyse Perry

दरअसल, ख़िताब जीतने के बाद एल‍िस पेरी ब्रॉडकास्टर्स के साथ इंटरव्यू कर रही थी। मगर तभी वहां आरसीबी की टीम का एक पुरुष सदस्य वहां आता है और एल‍िस पेरी (Ellyse Perry) को गले लगाने की कोशिश करता है। इस वाकिए का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ़ दिख रहा है कि पेरी शख्स को अपनी तरफ आता देख घबरा जाती हैं, लेकिन फिर भी वो उन्हें गले लगा लेता है।

इतना ही नहीं वीडियो देख लगता है कि उस शख्स ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को किस करने की भी कोशिश की। हालांकि, एल‍िस पेरी ने इस बात को आगे नहीं बढ़ाया और स्माइल के साथ मामले को हैंडल किया। इस घटना का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें : स्मृति मंधाना लाइफ स्टाइल के मामले में नहीं है विराट कोहली से कम, चैंपियन के पास है करोड़ों की लग्जरी गाडियां, नेट वर्थ जान रह जाएंगे दंग 

Ellyse Perry के लिए शानदार रहा यह सीजन

Ellyse Perry

33 साल की एलिस पेरी (Ellyse Perry) के लिए विमेंस प्रीमियर लीग का यह सीजन काफी शानदार रहा है। वे टूर्नामेंट की सर्वाधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज रहीं और उन्होंने ऑरेंज कैप जीती। डबल्यूपीएल 2024 में खेले 9 मैचों में उन्होंने 69.4 की बेहतरीन औसत और 125.72 के स्ट्राइक रेट से 347 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक निकले।

सिर्फ बल्लेबाजी ही नहीं पेरी ने गेंदबाजी में भी अपना कमाल दिखाया। उन्होंने टूर्नामेंट में 7 विकेट हासिल किए। उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में 6 विकेट हासिल कर आरसीबी की जीत सुनिश्चित की थी।

यह भी पढ़ें : स्मृति मंधाना लाइफ स्टाइल के मामले में नहीं है विराट कोहली से कम, चैंपियन के पास है करोड़ों की लग्जरी गाडियां, नेट वर्थ जान रह जाएंगे दंग 

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...

Exit mobile version