पिछले दिनों लंका प्रीमियर लीग का एक बेहद धमाकेदार मुकाबला खेला गया। बी लव कैंडी और गाले टाइटंस के बीच खेले गए इस मैच में बी लव कैंडी ने 89 रनों की बड़ी जीत दर्ज की। बता दें कि पहले खेलकर बी लव कैंडी ने अफने पूरे 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 203 रनों का स्कोर खड़ा किया था। उनकी टीम की तरफ से कप्तान वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) ने महज़ 27 गेंदों में 64 रन ठोके। यही नहीं, इस श्रीलंकाई खिलाड़ी ने गेंदबाजी में भी 4 विकेट चटकाए।
लंका प्रीमियर लीग का धमाकेदार मुकाबला
बी लव कैंडी और गाले टाइटंस की टीमें कल लंका प्रीमियर लीग (LPL 2023) में एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी थी। टॉस जीता था गाले टाइटंस ने और उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने का न्योता पाकर खेलने उतरी बी लव कैंडी की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 203 रन बनाए। वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) ने 27 गेंदों में 64 रन बनाए। जवाब में गाले टाइटंस की टीम का बल्लेबाजी क्रम बुरी तरह फ्लॉप रहा। उनके 7 बल्लेबाज तो दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू सके। अंत में पूरी टीम केवल 114 रन बनाकर ही सिमट गई।
यह भी पढ़ें: VIDEO: बाबर आजम पर आया इस शख्स का दिल, लाइव मैच में किया शादी के लिए प्रपोज, तो कप्तान ने इस तरह दिया रिएक्शन
वानिंदु हसरंगा का बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन
लंका प्रीमियर लीग (LPL 2023) में कल बी लव कैंडी ने गाले टाइटंस को बुरी तरह हरा दिया। उनकी जीत के हीरो रहे कप्तान वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga)। इस श्रीलंकाई खिलाड़ी ने बेहतरीन ऑलराउंड खेला का प्रदर्शन किया। पहले बल्लेबाजी में हसरंगा (Wanindu Hasaranga) ने महज़ 27 गेंदों में 64 रन ठोके। उनकी इस पारी में 9 चौके और 2 छक्के शामिल थे। इसके बाद उन्होंने गेंदबाजी में भी कहर बरपाते हुए 3.4 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
पंजाब किंग्स ने शिखर धवन को किया रिलीज! 6 स्टार खिलाड़ियों को भी टीम से निकाला