RCB: 22 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल 2025 के लिए आईपीएल की सभी टीमे पूरी तरह से तैयार हैं. अभी तक एक भी बार खिताब जीतने में सफल नहीं रहने वाली आरसीबी (RCB) की टीम इस बार पूरे जोश और जुनून के साथ तैयार है.
जहां इस सीजन की शुरुआत होने से 10 दिन पहले ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की मजबूत प्लेइंग XI सामने आ चुकी है, जिसमें स्टार बल्लेबाज विराट कोहली से लेकर कई धाकड़ खिलाड़ी टीम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाते नजर आएंगे और ट्रॉफी जीतने के लिए जी जान लगा देंगे.
नए कप्तान के साथ उतरेगी RCB की टीम
भले ही आरसीबी की टीम अभी तक एक बार भी ट्रॉफी नहीं जीत पाई है, लेकिन इस बार टीम ने नया कप्तान नियुक्त किया है, ताकि कुछ सकारात्मक नतीजे निकल पाए. आपको बता दें कि टीम की तरफ से विराट कोहली और फिल साल्ट को ओपनिंग की जिम्मेदारी दी गई है, जहां दोनों खिलाड़ियों ने पिछले सीजन काफी शानदार प्रदर्शन किया था.
कोहली ने तो ऑरेंज कैप भी अपने नाम किया थी. वहीं, आरसीबी (RCB) के नए कप्तान रजत पाटीदार नंबर 3 पर खेल सकते हैं. इस सीजन के लिए देखा जाए तो आरसीबी ने फाफ डु प्लेसिस को रिलीज करते हुए रजत पाटीदार को एक महत्वपूर्ण भूमिका दी है और वे इसे निभाने की पूरी कोशिश करेंगे.
इन खिलाड़ियों से सजी है RCB की टीम
अगर आरसीबी के बल्लेबाजी आक्रमण की बात करें, तो विराट कोहली और रजत पाटीदार के अलावा बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन खेल सकते हैं, जिनका पिछले साल का प्रदर्शन भी शानदार रहा है. वहीं, मिडिल ऑर्डर में जितेश शर्मा और फिनिशर के रूप में टिम डेविड शामिल हैं. नंबर 7 पर ऑलराउंडर के रूप में क्रुणाल पांड्या टीम में शामिल हो सकते हैं.
आपको बता दें कि इस बार आरसीबी ने एक से बढ़कर एक गेंदबाज को अपनी टीम में शामिल किया है. उनके पास यश दयाल के रूप में एक शानदार खिलाड़ी है. वहीं, नंबर 10 पर खेलने के लिए सुयश शर्मा शामिल हैं. इसके अलावा नंबर 11 के लिए जोश हेजलवुड शामिल हो सकते हैं, जिन्होंने आखिरी बार 2023 के सीजन में तीन मैच में तीन विकेट झटके थे. इन खिलाड़ियों से फ्रेंचाइजी को इस बार काफी आशाएं हैं.
IPL 2025 के लिए RCB की मजबूत प्लेइंग 11
विराट कोहली, फिल साल्ट, रजत पाटीदार, लियम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, कुर्णाल पांड्या, टिम डेविड, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा, यश दयाल.
Read Also: कौन हैं युजवेंद्र चहल की गर्लफ्रेंड आरजे महवश? जिन्होंने करोड़ों की फिल्मों को मारी लात